scriptNTA UGC NET May 2021 Exam: यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, अभी करें अप्लाई | NTA UGC NET 2021 Application Last Date | Patrika News

NTA UGC NET May 2021 Exam: यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, अभी करें अप्लाई

Published: Mar 02, 2021 06:54:54 am

Submitted by:

Deovrat Singh

UGC NET May 2021 Exam:
यूजीसी नेट जेआरएफ 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ugc_net.png

UGC NET May 2021 Exam: एनटीए द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रिय पात्रता परीक्षा (UGC NET May 2021) के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया हैं और वे कैंडिडेट्स आज ही रजिस्ट्रेशन करा लें अन्यथा वे यूजीसी नेट मई 2021 के दिसंबर 2020 सर्किल परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगें। यूजीसी नेट 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 2 मार्च को समाप्त हो जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Click Here For Apply Online

बता दें कि यूजीसी नेट 2021 का नोटिफिकेशन के लिए 2 फरवरी 2021 को जारी किया गया था। यूजीसी नेट परीक्षा 2 मई, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14, और 17 मई 2021 में आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के पद की भर्ती के लिए किया जाता है।

महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 2 मार्च 2021
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 3 मार्च 2021
करेक्शन विंडो 5 मार्च से 9 मार्च, 2021 तक खुलेगी

पात्रता
UGC NET के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही 31 वर्ष से अधिक आयु के उम्मीदवार जेआरएफ के पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं। आयु में छूट सरकारी निर्देशों के अनुसार दी गई है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने में कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

आवेदन शुल्क
यूजीसी नेट आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1,000 रुपये, जनरल-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल श्रेणियों के लिए 500 रुपये और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ट्रांसजेंडर के लिए 250 रुपये है।

एग्जाम पैटर्न
यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) होंगे। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी। पेपर 1 में ‘टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड’ पर कुल 100 अंकों के 50 प्रश्न होंगे। पेपर 2 में उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय से 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न में दो अंक होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो