scriptअब NTA कराएगा JEE और नीट, साल में दो बार होंगी परीक्षाएं | NTA will conduct JEE and Neet Exam twice in a year | Patrika News

अब NTA कराएगा JEE और नीट, साल में दो बार होंगी परीक्षाएं

Published: Jul 08, 2018 10:57:50 am

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) इस साल 2018 से नीट, यूजीसी नेट, जेईई मेन्स, सीमैट और जीपैट परीक्षा कराएगी। पहले यह परीक्षा सीबीएसई कराती थी।

NEET,engineering,JEE,medical entrance,JEE Main,Education News,Prakash Javdekar,NEET exam,JEE Advance,career course,

Jee, JEE Advance, JEE Pre, JEE Main, NEET Exam, NEET, Prakash javdekar, education news, career course, medical entrance, engineering

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) इस साल 2018 से नीट, यूजीसी नेट, जेईई मेन्स, सीमैट और जीपैट परीक्षा कराएगी। पहले यह परीक्षा सीबीएसई कराती थी। शनिवार को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसका ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि सभी परीक्षाएं कम्प्यूटर आधारित होंगी। जेईई और नीट परीक्षा साल में दो बार होगी। छात्र अपनी पसंद का परीक्षा शेड्यूल चुन सकेंगे अर्थात वे परीक्षा की पांच तारीखों में से किसी एक तारीख को परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा के पैटर्न, भाषा और फीस में कोई बदलाव नहीं होगा, कम्प्यूटर से परीक्षाएं कराने से छात्रों को आसानी होगी।
जावड़ेकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जिनके पास कंप्यूटर नहीं है। वे छात्र परीक्षा केंद्रों में जाकर मुफ्त में इसकी ट्रेनिंग ले सकेंगे। अगस्त से नवंबर तक यह ट्रेनिंग ली जा सकेगी। इसके लिए जगह-जगह पर कंप्यूटर सेंटर खोले जाएंगे। केंद्र सरकार का कहना है कि इस प्रणाली से पेपर लीक होने की संभावनाएं खत्म हो जाएगी।
जावड़ेकर के मुताबिक सिलेबस, फीस भाषाओं में बदलाव, प्रश्नों के रूप में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। उन्होंने बताया कि नेट की परीक्षा इस साल दिसंबर में होगी। वहीं जेईई मेन्स अब दो बार होगी। जेईई मेन्स की परीक्षा हर साल जनवरी और अप्रैल में कराई जाएगी। नीट की परीक्षा हर साल फरवरी और मई में कराएगी। उन्होंने बताया कि कोई छात्र अगर परीक्षा नहीं दे पाता तो उसे दूसरा मौका मिलेगा।
परीक्षाओं का प्रस्तावित कार्यक्रम
यूजीसी नेट परीक्षा, 2018:
ऑनलाइन आवेदन: 01 सितंबर, 2018 से 30 सितंबर, 2018 तक
परीक्षा: 02 दिसंबर, 2018 से 16 दिसंबर, 2018 तक (शनिवार और रविवार को दो पालियों में)
परीक्षा परिणाम: जनवरी, 2019 के अंतिम हफ्ते में
जेईई (मुख्य)
अप्रैल 2019

1-जनवरी, 2019 परीक्षा
ऑनलाइन आवेदन: 01 सितंबर, 2018 से 30 सितंबर, 2018 तक
परीक्षा: 06 जनवरी, 2019 से 20 जनवरी, 2019 के बीच (8 अलग-अलग पालियों में, अभ्यर्थी इनमें से किसी को चुन सकते हैं।)
परिणाम: फरवरी, 2019 के पहले हफ्ते में
2. अप्रैल, 2019 परीक्षा
ऑनलाइन आवेदन: फरवरी, 2019 के दूसरे हफ्ते में
परीक्षा: 07 अप्रैल, 2019 से 21 अप्रैल, 2019 के बीच (8 अलग-अलग पालियों में, अभ्यर्थी इनमें से किसी को चुन सकते हैं।)
परिणाम: मई, 2019 के पहले हफ्ते में
नीट (यूजी)-फरवरी, 2019 और मई 2019 में
फरवरी, 2019 परीक्षा
ऑनलाइन आवेदन: 01 अक्टूबर, 2018 से 31 अक्टूबर, 2018 तक
परीक्षा: 03 फरवरी, 2019 से 17 फरवरी, 2019 के बीच (8 अलग-अलग पालियों में, अभ्यर्थी इनमें से किसी को चुन सकते हैं।)
परिणाम: मार्च, 2019 के पहले हफ्ते में
मई 2019 में परीक्षा
ऑनलाइन आवेदन: मार्च, , 2019 के दूसरे हफ्ते में
परीक्षा: 12 मई, 2019 से 26 मई, 2019 के बीच (8 अलग-अलग पालियों में, अभ्यर्थी इनमें से किसी को चुन सकते हैं।)
परिणाम: जून, 2019 के पहले हफ्ते में
सीमैट और जीपैट-जनवरी, 2019 में
ऑनलाइन आवेदन: 22 अक्टूबर, 2018 से 15 दिसंबर, 2018 तक
परीक्षा: 27 जनवरी, 2019
परिणाम: फरवरी, 2019 के पहले हफ्ते में

संभावित तिथियां
यूजीसी नेट : 02 दिसंबर, से १6 दिसंबर, 2018 तक (शनिवार और रविवार दो पालियों में) साल में एकबार
जेईई (मुख्य) : 06 जनवरी से 20 जनवरी, 2019 के बीच
07 अप्रेल, से 21 अप्रैल, 2019 के बीच
नीट (यूजी): 03 फरवरी से 17 फरवरी, 2019 के बीच
12 मई से 26 मई, 2019 के बीच
सीमैट और जीपैट : 27 जनवरी, 2019
(8 अलग-अलग पालियों में, अभ्यर्थी इनमें से किसी को चुन सकते हैं।)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो