scriptमनोज आहुजा CBSE के नए प्रमुख नियुक्त | Odisha cadre IAS officer Manoj Ahuja appointed CBSE chief | Patrika News

मनोज आहुजा CBSE के नए प्रमुख नियुक्त

locationजयपुरPublished: May 13, 2020 05:00:26 pm

मनोज आहुजा (Manoj Ahuja) को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) (सीबीएसई) (CBSE) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्हें अनीता करवाल (Anita Karwal) की जगह नियुक्त किया गया है जिन्हें दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग (Department of School Education and Literacy) में सचिव (Secretary) नियुक्त किया गया है।

cbse_exam.jpg

CBSE Exam

मनोज आहुजा को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) (सीबीएसई) (CBSE) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्हें अनीता करवाल (Anita Karwal) की जगह नियुक्त किया गया है जिन्हें दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग (Department of School Education and Literacy) में सचिव (Secretary) नियुक्त किया गया है।

Goa GPSC recruitment: लेक्चरर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर आदि की निकली बम्पर भर्ती

1990 के ओडिशा काडर के वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी आहुजा इससे पहले लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration) के विशेष निदेशक (Special Director) थे। उन्हें ऐसे समय सीबीएसई (CBSE) का निदेशक नियुक्त किया गया है जब कोरोना महामारी (Corona epidemic) के कारण पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) घोषित हो रखा है और बोर्ड के सामने सालाना बोर्ड परीक्षाएं (annual board examinations) करवाने की चुनौती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो