scriptAIIMS पीजी 2019 की रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ी | Online registration date for AIIMS PG 2019 extended | Patrika News

AIIMS पीजी 2019 की रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ी

locationजयपुरPublished: Oct 09, 2018 04:36:06 pm

AIIMS PG 2019 परीक्षा की रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़कर 18 अक्टूबर हो गई है।

AIIMS PG 2019 Registration

AIIMS PG 2019

aiims PG 2019 परीक्षा की रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़कर 18 अक्टूबर हो गई है। इससे पहले, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू होनी थी। रजिस्ट्रेशन सुविधा एम्स परीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध होगी। एम्स पीजी प्रवेश परीक्षा साल में दो बार-आमतौर पर जनवरी और जुलाई में आयोजित होती है।

एम्स परीक्षा पोर्टल : aiimsexams.org

जनवरी सत्र के लिए एम्स पीजी 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 अगस्त, 2018 को शुरू हुई थी। एम्स पीजी 2019 (जनवरी सत्र) के लिए बुनियादी रजिस्टे्रशन प्रक्रिया बंद हो सकती है। परीक्षा 18 नवंबर को आयोजित होगी और एडमिट कार्ड इसी माह के प्रथम सप्ताह में जारी होंगे।

एम्स पीजी 2019 के तहत पांच बीडीएस प्रोग्राम्स और मूल नैदानिक और नैदानिक विज्ञान में करीब 499 एमडी/एमएस सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। नई दिल्ली स्थित मुख्य एम्स के अलावा देश के अन्य शहरों में छह कॉलेज हैं। जो कॉलेज हैं, वे हैं एम्स जोधपुर, एम्स पटना, एम्स रायपुर, एम्स ऋषिकेश, एम्स भोपाल और एम्स भुवनेश्वर।

एम्स पीजी 2019 पात्रता मापदंड
-मेडिकल उम्मीदवार के पास भारत की मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/डेंटल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडीएस के लिए एमडी/एमएस और बीडीएस डिग्री के लिए एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए।

-उम्मीदवारों ने 31 जनवरी, 2019 तक या उससे पहले एक साल की रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी कर ली हो।

-सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों ने एमबीबीएस में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक हासिल किए हों, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के एमबीबीएस में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक आए हों।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो