scriptPatrika Edufest 2019 आज लास्ट डेः स्किल ओरिएंटेड कोर्सेज को लेकर आई क्वेरीज | Patrika Edufest 2019 today is the last day | Patrika News

Patrika Edufest 2019 आज लास्ट डेः स्किल ओरिएंटेड कोर्सेज को लेकर आई क्वेरीज

locationजयपुरPublished: May 26, 2019 01:31:23 pm

एज्यूफेस्ट- 2019

Education,education news in hindi,Patrika Edufest 2019,Patrika Edufest,Patrika Edufest Application Process,Patrika Edufest Registration,Patrika Edufest Program,

Education,education news in hindi,Patrika Edufest 2019,Patrika Edufest,Patrika Edufest Application Process,Patrika Edufest Registration,Patrika Edufest Program,

आंखों में एक ब्राइट फ्यूचर और कॅरियर का सपना संजोए स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में वीटी रोड स्थित मानसरोवर प्रदशर्नी मैदान में राजस्थान पत्रिका की ओर से चल रहे एजुकेशन एंड कॅरियर फेयर ‘एज्यूफेस्ट- 2019’ में पहुंच रहे हैं। स्टूडेंट्स यहां एक्सपर्ट्स से अपने फ्यूचर प्लान्स शेयर करते हुए काउंसलिंग लेते नजर आए। कॅरियर फेयर के तीसरे दिन शनिवार को स्टूडेंट्स खासतौर पर स्किल ओरिएंटेड कोर्सेज के बारे में क्वेरीज करते दिखे।

स्किल ओरिएंटेड कोर्सेज में बढ़ रहे कॅरियर स्कोप के चलते स्टूडेंटस भी इनमें रूचि दिखा रहे हैं। इस दौरान स्टूडेंट्स मैनेजमेंट कोर्सेज की भी जानकारी ली। फेयर में दिनभर में स्टूडेंट्स ने डिफरेंट एक्टिविटीज को जमकर एन्जॉय किया। फेस्ट में एंट्री फ्री है। रविवार को एज्यूफेस्ट का लास्ट डे है। एज्यूफेस्ट पॉवर्ड बॉय वीआईटी भोपाल, कॉ स्पॉन्सर एसकेआईटी, टैक्निकल पाटर्नर विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, इमर्जिंग कॅरियर पाटर्नर पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, पाटर्नर परिष्कार कॉलेज, वॉइस ऑफ फेस्टिवल एफएम तडक़ा हैं।

जीके, आईक्यू एग्जाम आज
एज्यूफेस्ट में राइजिंग स्टार अवॉर्ड के तहत शनिवार को मैथ्स और बायलॉजी का एग्जाम हुआ। इसमें 10वीं से लेकर 12वीं के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। रविवार को शाम 4 से 5 बजे तक जीके आईक्यू की ऑब्जेक्टिव परीक्षा होगी। इसमें 10वीं से स्नातक तक के स्टूडेंट्स ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाकर भाग ले सकते हैं। प्रत्यके पार्टिसिपेंट को एक आकर्षक बैग एवं प्रमाण पत्र मिलेगा। इसके अलावा परीक्षा में फस्र्ट, सैकंड, थर्ड आने वाले स्टूडेंट्स को आकर्षक पुरस्कार एवं अवॉर्ड भी मिलेंगे। राइजिंग स्टार अवॉर्ड की अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन के लिए 9799599101, 7976103619, 8559928453 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

12वीं में 65 पर्सेन्ट वालो को ऑन स्पॉट प्रशस्ति पत्र
एजुकेशन फेयर में सीबीएसई एवं राजस्थान बोर्ड में वर्ष 2019 में 12वीं की परीक्षा में 65 प्रतिशत से अधिक माक्र्स लाने वाले स्टूडेंट्स को एज्यूफेस्ट में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है। इसके लिए स्टूडेंट्स इंटरनेट मार्कशीट की फोटो कॉपी व आईडी प्रूफ जमा कराकर ऑन स्पॉट प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए 9799599101 या 9660954894 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

सेमिनार में पाएं बेस्ट कॅरियर गाइडेंस
फेयर में शनिवार को पांच सेमिनार हुई। इसमें कॅरियर सर्विसेज एंड इकोसिस्टम डवलपमेंट आईबीएम के हैड ऋतुराज जुनेजा व राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट एडवाइजरी ब्यूरो के डायरेक्टर डॉ. दीपक सक्सैना सहित सभी एक्सपर्ट्स स्टूडेंट्स से रूबरू हुए। फेस्ट में रविवार को चार सेमिनार आयोजित होंगी। इसमें शाम 5.30 से 6.15 बजे तक ‘टेक्निकल एजुकेशन टूडे एंड टूमारो’ विषय पर ज्ञानविहार यूनिवर्सिटी के डॉ. राजेश पुरोहित सेमिनार लेंगे।

इसके बाद 6.15 से 7 बजे तक ‘ग्लोबल कॅरियर अपॉच्र्यूनिटी इन कॉमर्स एंड साइंस’ विषय पर विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के राकेश भास्कर सेमिनार लेंगे। सात से 7.30 बजे तक वीआईटी भोपाल के डॉ. प्रिंस ‘बीबीए एंड बीएससी स्पेशलाइजेशन इन डाटा एनालिसिस’ विषय पर सेमिनार में पार्टिसिपेंट्स से रूबरू होंगे। 7.30 से 8.30 बजे तक एसआर ट्यूटोरियल व इंटरनेशनल कॉलेज काउंसलर जयकिशन रावतानी ‘इफ नॉट जेईई एंड मेडिकल देन वाट एंड इंटरडिसीप्लेनरी कॅरियर ऑप्शन्स फॉर ऑल स्ट्रीम स्टूडेंट्स’ सब्जेक्ट पर स्टूडेंट्स से इंटरेक्शसन करेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो