scriptPSTET 2019: परीक्षा पुनर्निर्धारित हुई, यहां देखें संशोधित परीक्षा तिथि | PSTET 2019: Exam rescheduled, see here revised exam date | Patrika News
शिक्षा

PSTET 2019: परीक्षा पुनर्निर्धारित हुई, यहां देखें संशोधित परीक्षा तिथि

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टेस्ट के लिए रॉल नंबरों की रैंडमाइजेशन (randomisation) की कमी का हवाला देते हुए पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (PSTET) -2019 को 19 जनवरी तक के लिए टाल दिया है। पहले यह परीक्षा 5 जनवरी को होनी थी।

Jan 03, 2020 / 01:50 pm

Jitendra Rangey

19 जनवरी तक के लिए टाल दिया है
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टेस्ट के लिए रॉल नंबरों की रैंडमाइजेशन (randomisation) की कमी का हवाला देते हुए पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (PSTET) -2019 को 19 जनवरी तक के लिए टाल दिया है। पहले यह परीक्षा 5 जनवरी को होनी थी।
15 जनवरी से उम्मीदवारों को नए रोल नंबर उपलब्ध होंगे
बोर्ड के सचिव मोहम्मद तयेब ने बताया कि 5 जनवरी की परीक्षा (PSTET) के लिए आवंटित रोल नंबरों की जांच की जाएगी। इसी क्रम में कई स्थानों पर फॉर्म नंबरों के रूप में किया गया था, जिसने यह परीक्षा (PSTET) के दौरान खराबी का कारण बन सकता है। कमजोर युक्तिकरण weak rationalisation के जांच enquiry का आदेश दिया गया है और निदेशक कंप्यूटर, PSEB से काम वापस ले लिया गया है। विज्ञप्ति ने खुलासा किया कि डाउनलोड करने के लिए पीएसईटीटी (PSTET) https://www.pseb.ac.in की वेबसाइट पर 15 जनवरी को उम्मीदवारों को नए रोल नंबर उपलब्ध होंगे।

Home / Education News / PSTET 2019: परीक्षा पुनर्निर्धारित हुई, यहां देखें संशोधित परीक्षा तिथि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो