scriptहैक हुई रेलवे भर्ती सेल की साईट, करोड़ों रुपये के घपले की आशंका | railway recruitment cell site hacked | Patrika News

हैक हुई रेलवे भर्ती सेल की साईट, करोड़ों रुपये के घपले की आशंका

Published: Nov 18, 2015 03:19:00 pm

Submitted by:

रेलवे में नौकरी के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरोह ने इस बार रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की वेबसाइट ही हैक ली है।

रेलवे में नौकरी के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरोह ने इस बार रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की वेबसाइट ही हैक ली है। 

इतना ही नहीं हैकरों ने पूर्वोत्तर रेलवे में हुई ग्रुप डी की भर्ती के आखिरी रिजल्‍ट में 197 फर्जी नाम जोड़ दिए। 

आशंका जताई जा रही है कि फाइनल रिजल्ट में उम्‍मीदवारों का नाम प्रकाशित होने के बाद करोड़ों रुपए की वसूली की जा सकती है। 
indian railways
रेलवे भर्ती सेल पूर्वोत्तर रेलवे के चेयरमैन अखिलेश कुमार सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चयन प्रक्रिया की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 19 जून 2015 को सभी सफल अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर दी गई। 

इसमें 685 उम्‍मीदवारों के नाम शामिल थे। 22 जुलाई 2015 को चयनित अभ्यर्थियों के नाम रेलवे की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए। इसी बीच साइबर अपराधियों ने वेबसाइट हैक कर ली और उसमें 197 फर्जी नाम जोड़ दिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो