scriptRajasthan BSTC Pre D.El.Ed counselling 2019 का कार्यक्रम घोषित, इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत | Rajasthan BSTC Pre D.El.Ed counselling 2019 schedule declared | Patrika News

Rajasthan BSTC Pre D.El.Ed counselling 2019 का कार्यक्रम घोषित, इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत

Published: Sep 23, 2019 06:55:39 pm

Rajasthan BSTC Pre- DElEd second round counselling 2019 : राजस्थान शिक्षा विभाग (Rajasthan Education Department) ने प्री-डिप्लोमा प्रारंभिक शिक्षा (pre-diploma elementary education) (Pre-D.ElEd) में एडमिशन के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए कार्यक्रम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। चयनित उम्मीदवारों को मूल दस्तावेज के साथ 26 सितंबर तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।

AP EAMCET Counselling 2020

Rajasthan BSTC counselling 2019

Rajasthan BSTC Pre-DElEd second round counselling 2019 : राजस्थान शिक्षा विभाग (Rajasthan Education Department) ने प्री-डिप्लोमा प्रारंभिक शिक्षा (pre-diploma elementary education) (Pre-D.ElEd) में एडमिशन के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए कार्यक्रम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। चयनित उम्मीदवारों को मूल दस्तावेज के साथ 26 सितंबर तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।

उम्मीदवार 26 सितंबर (शाम 5 बजे) तक अपने दस्तावेज का सत्यापन करवा सकते हैं, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर (शाम 5 बजे तक) है। Pre-DElEd को पहले बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) कहा जाता था। काउंसलिंग कार्यक्रम और परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bstc2019.org पर देखे जा सकते हैं।

Rajasthan BSTC Pre- DElEd second round counselling 2019 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
-बीएसटीसी मार्कशीट

-आवासीय प्रमाण

-शैक्षिक योग्यता

-आरक्षण प्रमाणपत्र, जैसा लागू हो

-काउंसलिंक सूची

-फोटो पहचान पत्र

-पासपोर्ट आकार की फोटो

-जन्म प्रमाण पत्र

राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2019 (Rajasthan BSTC result 2019) 3 जुलाई को घोषित किया गया था। परीक्षा में करीब 7 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे जिनमें से चयनित और पात्र उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए थे। प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (Diploma in Elementary Education) (D.El.Ed.) प्रोग्राम में एडमिशन के लिए बीएसटीसी परीक्षा (BSTC examination) 26 मई को आयोजित की गई थी। सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की क्रमश: 1 हजार 550 और 19 हजार 370 सीटों के लिए एडमिशन दिए जाएंगे।

परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 45 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। यदि स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो वे हेल्पलाइन नंबर 0151-2226570, 9460759896, 9784834475 पर संपर्क कर सकते हैं या prebstc@gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो