scriptशिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, हाई कोर्ट ने खारिज की REET पर आपत्ति | Rajasthan HC clears way for recruitment of teachers | Patrika News

शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, हाई कोर्ट ने खारिज की REET पर आपत्ति

Published: Sep 20, 2018 11:59:16 am

राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल दो के हजारों पद पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।

AcS

Rajasthan High Court

राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल दो के हजारों पद पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। राजस्थान उच्च न्यायालय की डबल बैंच ने बुधवार को इस संबंध में दायर याचिका खारिज कर शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हजारों अभ्यर्थियों को राहत दी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 7 फरवरी को रीट आयोजित की गई थी। रीट के माध्यम से पूरे राज्य में लेवल एक व दो के लिए लगभग 56 हजार शिक्षकों की भर्ती की जानी थी।

रीट लेवल दो की परीक्षा को लेकर एक याचिकाकर्ता ने याचिका दायर कर आरोप लगाया कि प्रश्न-पत्र परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व ही उपलब्ध हो गए थे। मामला न्यायालय में विचाराधीन होने की वजह से कक्षा 6 से 8वीं तक की कक्षाओं में पढ़ाने वाले लेवल दो के लगभग 28 हजार शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई। हालांकि एकल पीठ ने याचिकाकर्ता की अपील 31 जुलाई को अपील खारिज कर दी थी लेकिन याचिकाकर्ता कमलेश कुमार ने इसे डबल बैंच में चुनौती दे दी।

ट्रेंडिंग वीडियो