scriptUniraj Results 2020 B.A. Part 3: राजस्थान यूनिवर्सिटी बीए पार्ट-3rd के नतीजे जारी, यहां से करें चेक | Rajasthan University BA Part 3 Results Declared | Patrika News

Uniraj Results 2020 B.A. Part 3: राजस्थान यूनिवर्सिटी बीए पार्ट-3rd के नतीजे जारी, यहां से करें चेक

locationजयपुरPublished: Nov 24, 2020 10:23:21 am

Submitted by:

Deovrat Singh

Rajasthan University B.A. Part-3 Result 2020:राजस्थान विश्वविद्यालय ने बीए तृतीय वर्ष के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर घोषित कर दिए हैं।

uniraj.jpg

Rajasthan University B.A. Part-3 Result 2020: राजस्थान विश्वविद्यालय ने बीए तृतीय वर्ष के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर घोषित कर दिए हैं। परिणाम राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर UNIRAJ BA से डाउनलोड करने के लिए लिंक भी सक्रिय कर दिया है। बैचलर ऑफ आर्ट्स पार्ट 3 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सभी विद्यार्थी अपना परिणाम uniraj.ac.in पर देख सकते हैं। निचे दिए गए डाइरेक्ट लिंक से भी परिणाम चेक कर सकते हैं।

Click Here For Check Rajasthan University B.A. Part-3 Result 2020

हर साल परीक्षा आयोजन के साथ ही समय पर परिणाम घोषित कर दिए जाते हैं। इस साल कोरोना महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के बाद इस प्रक्रिया में देरी हुई है।

राजस्थान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर यूजर के दबाव के चलते थोड़ा समय लग रहा है। राजस्थान विश्वविद्यालय बीए भाग III के परिणाम 2020 की घोषणा के बाद वेबसाइट पर हाई ट्रैफिक के कारण कुछ तकनीकी गड़बड़ हो सकती है। फिर भी, उम्मीदवार अपने राजस्थान विश्वविद्यालय के परिणाम पेज तक पहुँचने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

How ToCheck Uniraj result 2020 B.A. Part-3rd

चरण 1: अपनी सुविधा के ब्राउज़र पर, राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर देखें
चरण 2: मुखपृष्ठ पर, मेनू बार में ‘रिजल्ट’ सेक्शन देखें
चरण 3: इस पर क्लिक करें और आपको page परिणाम ’पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा
चरण 4: यहां, BA राजस्थान विश्वविद्यालय बीए भाग III परिणाम ’के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
चरण 5: अगले पृष्ठ पर, पोर्टल द्वारा पूछे गए सभी विवरण दर्ज करें
चरण 6: विवरण प्रस्तुत करने पर, आपका UNIRAJ BA पार्ट 3 परिणाम 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
चरण 7: परिणाम डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो