RU Admission 2018 : 5 साल बाद आरयू में 70 से ज्यादा नई फैकल्टीज, अब कॉलेजों में लगेंगी प्रॉपर क्लासेज
RU Admission Process Faculties Wise गेस्ट फैकल्टीज के भरोसे चल रही थीं कई क्लास, कई खाली भी जा रही थीं...

RU Admission Process राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों में अब क्लासेज खाली रहने की स्थिति नहीं बनेगी। स्टूडेंट्स की क्लासेज समय पर शुरू होंगी और उन्हें पढ़ाई का नुकसान नहीं होगा। राजस्थान यूनिवर्सिटी के विभागों और संघटक कॉलेजों में पांच साल बाद 70 से ज्यादा नई फैकल्टीज इसी सत्र में दस्तक देंगी। इससे गेस्ट फैकल्टीज के भरोसे चल रहे विभागों और कॉलेजों का भार कम होगा। जानकारी के अनुसार, संघटक कॉलेजों के एेसे कई विभाग हैं, जिनमें हर सत्र में फैकल्टीज की कमी के चलते रोजाना पांच से छह क्लासेज खाली जा रही थीं। इससे स्टूडेंट्स को पढ़ाई का भारी खामियाजा उठाना पड़ रहा था। विवि के विभिन्न कॉलेजों से मिली जानकारी के अनुसार कई कॉलेजों में जहां लगभग नई फैकल्टीज की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं बाकी के रिक्रूटमेंट सत्र की शुरुआत में ही पूरे हो जाएंगे।
हर एक्टिविटीज को मिलेगा बूस्ट
राजस्थान यूनिवर्सिटी से सभी संघटक कॉलेजों में नई फैकल्टीज के आने से जहां विवि के एजुकेशन सिस्टम में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं दूसरी ओर विवि इलेक्शन, स्पोट्र्स, एनएसएस और कल्चरल प्रोग्राम जैसी सभी गतिविधियों को ज्यादा बेहतर तरीके से अंजाम देने की कोशिश की जाएगी।
इनके जियोलॉजी को मिला खास फायदा
Maharaja College Admission Process महाराजा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. कैलाश अग्रवाल ने बताया कि अभी तक 11 फैकल्टीज की जॉइनिंग फाइनल हो चुकी है। इंटरव्यू की प्रक्रिया चल रही है, अभी तक यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस साल महाराजा कॉलेज को 15 नए टीचर्स मिलेंगी। नए टीचर्स बॉटनी, स्टेटेस्टिक्स, मैथेमटिक्स और हिंदी के टीचर्स है। खास बात यह है कि लास्ट ईयर जियोलॉजी के प्रोफेसर रिटायर्ड हो चुके थे, जिसके चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन इस सत्र में जियोलॉजी से दो नई फैकल्टीज जुड़ेगी।
महारानी को सोशलॉजी, महाराजा को जियोलॉजी, राजस्थान कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस को मिलेगा बूस्ट
स्टूडेंट्स की क्लासेज खाली रहने की समस्या होगी खत्म
अभी तक 23 नई फैकल्टीज (Total Faculties In Maharani College)
महारानी कॉलेज की ऑफिशिएटिंग प्रिंसिपल डॉ. रश्मि जैन ने बताया कि महारानी कॉलेज में कुल २३ नई फैकल्टीज का रिक्रूटमेंट प्रोसेस लगभग पूरा हो चुका है। अन्य कुछ प्रोफेसर की नियुक्ति को जरूरत के अनुरूप तय किया जा रहा है। नई रिक्रूटमेंट में तहत सोशलॉजी में 5 , संस्कृत में 1, उर्दू में 2, स्टेटेटिक्स में 2, हिंदी में 2, इकोनॉमिक्स में 1, बॉटनी में 3, इंग्लिश में 2, मैथ्मेटिक्स में 2 और हिस्ट्री में 2 प्रोफेसर्स शामिल है। कॉमर्स में भी सबसे ज्यादा समस्या है।
जुलाई में शुरू होगी प्रक्रिया Rajasthan University Admission Process
कॉमर्स कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. जे.पी यादव ने बताया कि कॉमर्स कॉलेज में लगभग तीन डिपार्टमेंट्स में नई फैकल्टीज की जरूरत है। इस सत्र में लगभग २५ नए टीचर्स जुडेंगे, जिसका फायदा एकेडिमक से साथ स्पोट्र्स से लेकर सभी अन्य गतिविधियों में भी होगा। कल्चरल और स्पोट्र्स एक्टिविटीज में भी फैकल्टीज का पार्टिसिपेशन बढऩे से स्टूडेंट्स का रुझान बढ़ेगा।
Maharani College Admission Process अभी तक कई डिपार्टमेंट्स में रिटायर्ड फैकल्टीज से क्लासेज के लिए रिक्वेस्ट करनी पड़ती थी। परमानेंट फैकल्टीज से सभी प्रक्रिया पहले से ज्यादा सुविधाजनक होगी। राजस्थान कॉलेज की प्रिंसिपल अमिता शर्मा ने बताया कि अभी तक राजस्थान यूनिवर्सिटी में 7 न्यू फैकल्टीज का आना तय हो गया है। इसमें हिंदी, हिस्ट्री और संस्कृत जैसे विषय शामिल है।
साढ़े दस हजार से ज्यादा फॉर्म जनरेट RU Online Application Process
स्टूडेंट्स का रिजल्ट आने के साथ अब उनकी जद्दोजेहद आरयू में एडमिशन लेने को लेकर शुरू हो गई है। यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे विवि की ऑफिशियल वेबसाइट पर जनरेट होने वाले फॉर्म की बढ़ती संख्या से समझा जा सकता है। छह दिनों में 10500 से ज्यादा फॉर्म जनरेट हुए हैं। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि विवि 16 जून से कटऑफ लिस्ट जारी कर देगी, लेकिन इस बार महारानी, महाराजा, कॉमर्स और राजस्थान में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह सत्र बेहद खास होगा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Education News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi