scriptराजस्थान यूनिवर्सिटी ने मान लिए 5 पेपर आउट, दोबारा होंगी परीक्षाएं, यहां देखें घोषित हुई नई तारीखें | Rajasthan University to conduct five examination papers again after leak matter | Patrika News

राजस्थान यूनिवर्सिटी ने मान लिए 5 पेपर आउट, दोबारा होंगी परीक्षाएं, यहां देखें घोषित हुई नई तारीखें

locationउदयपुरPublished: May 18, 2017 07:33:00 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

विवि ने बीकॉम के पांच पेपर माने आउट, निरस्त- कमेटी ने लिया फैसला, नई तिथि की घोषित

राजस्थान विश्वविद्यालय में पेपर लीक प्रकरण के बाद एग्जामिनेशन प्लानिंग एंड मॉनीटरिंग कमेटी ने बीकॉम पार्ट तृतीय वर्ष के पांच पेपरों को आउट मानते हुए निरस्त कर दिया। विश्वविद्यालय ने प्रशासन ने इनकी परीक्षा के लिए अब नई तिथि घोषित की है। 
निरस्त माने गए पेपरों में बीकॉम पार्ट तृतीय वर्ष का अकाउंट्स एण्ड बिजनेस स्टेटिक्स का प्रथम और द्वितीय पेपर, इकॉनोमिकस एडमिनेस्ट्रेशन एण्ड फाइनेशियल मैनेजमेंट का प्रथम और द्वितीय पेपर और बिजनेस एडमिनेस्ट्रेशन का द्वितीय पेपर शामिल है।
ये नई तिथियां

परीक्षा नियंत्रक बीएल गुप्ता ने बताया निरस्त पेपरो की दुबारा परीक्षा के लिए नई तिथि घोषित की गई है। इनमें अकाउंट्स एण्ड बिजनेस स्टेटिक्स के प्रथम पेपर की परीक्षा 29 मई, द्वितीय पेपर की परीक्षा 31 मई को, इकॉनोमिकस एडमिनेस्ट्रेशन एण्ड फाइनेशियल मैनेजमेंट के प्रथम पेपर की परीक्षा 2 जून, द्वितीय पेपर की 5 जून तथा बिजनेस एडमिनेस्ट्रेशन केे द्वितीय पेपर की परीक्षा 7 जून को होगी। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो