scriptआरएएस 2016 – GENERAL से ज्यादा OBC ने भरे फॉर्म, परीक्षा 28 अगस्त को | RAS 2016 - OBC filled forms more than general for RAS, exam will be on 28th august | Patrika News

आरएएस 2016 – GENERAL से ज्यादा OBC ने भरे फॉर्म, परीक्षा 28 अगस्त को

Published: Jun 26, 2016 08:42:00 am

Submitted by:

अंतिम तिथि बढ़ाने का विचार नहीं

RPSC

RPSC

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा 2016 के लिए सामान्य वर्ग से अधिक अन्य पिछड़़ा वर्ग के अभ्यर्थी हैं। सामान्य वर्ग के एक लाख 10 हजार 319 अभ्यर्थी हैं जबकि ओबीसी के 1 लाख 41 हजार 134 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग को आरएएस 2016 के लिए ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने के अंतिम दिन शनिवार रात 12 बजे तक 4 लाख 9 हजार 474 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आयोग की ओर से 28 अप्रेल को आरएएस 2016 की विज्ञप्ति जारी कर राज्य सेवा के 334, अधीनस्थ सेवा के 369 और टीएसपी के 22 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। आयोग ने ऑनलाइन आवेदन के लिए 10 मई से 25 जून रात 12 बजे तक समय निर्धारित किया था। आयोग को शनिवार रात 12 बजे तक 4 लाख 9 हजार 474 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। आयोग को 2 लाख 62 हजार से अधिक आवेदन जून में मिले हैं जबकि शनिवार को अंतिम दिन 23 हजार 600 से अधिक आवेदन मिले। शनिवार को रात 12 बजे अंतिम क्षण तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन दाखिल करते रहे।
आयोग प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया कि 28 अगस्त को सभी जिला एवं उपखंड मुख्यालय पर होने वाली आरएएस प्री 2016 परीक्षा भी आरएएस 2013 के पाठ्यक्रम के अनुसार ही होगी।

उधर, आयोग के अध्यक्ष ललित के पंवार ने कहा कि आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को आवेदन दाखिल करने के लिए 47 दिन का पर्याप्त समय दिया गया है। आयोग प्रशासन ने 28 अगस्त को होने वाली प्री परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है, इसलिए फिलहाल आरएएस भर्ती 2016 में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का विचार नहीं हैं।
किस श्रेणी में कितने आवेदन

सामान्य – 1 लाख 10 हजार 324

ओबीसी – 1 लाख 41 हजार 138

एसबीसी – 13 हजार 521

अनुसूचित जाति – 80 हजार 535
अनुसूचित जनजाति – 49 हजार 272

टीएसपी एससी- 1 हजार 772

टीएसपी एसटी – 12 हजार 870

सहरिया – 41

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो