scriptराजस्थान बोर्ड दसवीं रिजल्ट 2019 जारी, नतीजे सीधे results.patrika.com से करें डाउनलोड | RBSE 10th Results 2019 Download at results.patrika.com | Patrika News

राजस्थान बोर्ड दसवीं रिजल्ट 2019 जारी, नतीजे सीधे results.patrika.com से करें डाउनलोड

locationजयपुरPublished: Jun 03, 2019 04:03:14 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

RBSE 10th Results 2019

RBSE 10th Results 2019

RBSE 10th Results 2019

RBSE 10th Results 2019 : शिक्षा राज्यमंत्री ने आरबीएसई द्वारा आयोजित की गई 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। विभाग द्वारा दसवीं बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि शिक्षा राज्यमंत्री ने ट्वीट करके पहले ही जानकारी दे दी थी। RBSE Class 10th Result 2019 पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग एक सप्ताह पहले जारी किया गया है। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

RBSE 10th Result 2019 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान दसवीं बोर्ड रिजल्ट 2019 डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थी सीधे http://results.patrika.com/ पर क्लिक करके जा सकते हैं। यहां होम पेज पर ही दसवीं बोर्ड परीक्षा के रूल नंबर दर्ज करके परिणाम देखे जा सकेंगे। विद्यार्थी परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट http://rajresults.nic.in/ और http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ के अतिरिक्त मोबाइल फ़ोन पर भी मेसेज के जरिए घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल पर मेसेज के जरिए परिणाम पाने के लिए टाइप करें RESULTRAJ10roll number और उसे भेज दें 56263 नंबर पर। आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2019 जारी होने के साथ ही विद्यार्थी को मोबाइल पर मेसेज के द्वारा परिणाम प्राप्त हो जाएंगे।

RBSE 10th Board Result 2019
विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर याद रखें। रिजल्ट के पोर्टल पर रोल नंबर दर्ज करके या नाम के अनुसार भी परिणाम देखे जा सकेंगे। इस बार 12 वीं और 10 वीं की परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 5586 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इस बार दूरी कम करने के लिए 160 केन्द्र नए बनाए गए हैं। जयपुर जिले में 556 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 145 केन्द्र निजी स्कूलों में बनाए गए। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, द्वारा 10 वीं की परीक्षा 14 मार्च से आयोजित हुई थी। प्रदेश में 10 लाख 88 हजार 241 विद्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए हैं। प्रवेशिका के लिए 6 हजार 924 और व्यावसायिक परीक्षा के लिए 34 हजार 460 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। परीक्षा 27 मार्च को समाप्त हुई थी। इस बार 12वीं विज्ञान संकाय का रिजल्ट 92.88 फीसदी रहा। वहीं, वाणिज्य संकाय का कुल पास प्रतिशत 91.46 फीसदी रहा। कला वर्ग का परिणाम 88 प्रतिशत रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो