scriptRBSE ने घोषित किया बाहरवीं कला वर्ग का परिणाम, 89.05 प्रतिशत रहा RESULT | RBSE 12 arts results 2017 to be declared today at 1.15 pm | Patrika News

RBSE ने घोषित किया बाहरवीं कला वर्ग का परिणाम, 89.05 प्रतिशत रहा RESULT

Published: May 27, 2017 01:40:00 pm

Submitted by:

Abhishek Pareek

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कला वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। परिणाम 89.05 प्रतिशत रहा ।

12th arts results
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कला वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। परिणाम 89.05 प्रतिशत रहा । हर बार की तरह इस वर्ष भी बेटियों का परिणाम छात्रों के मुकाबले बेहतर रहा। पिछले साल की तुलना में इस बार परिणाम ढ़ाई प्रतिशत अधिक रहा । 
RESULT देखने के लिए www.results.patrika.com लॉग इन करें

छात्राओं का परिणाम 91.35 प्रतिशत जबकि छात्रों का परिणाम 87.04.प्रतिशत रहा। शिक्षा एवं पंचायती राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने दोपहर 1.15 बजे बोर्ड कार्यालय में नतीजा जारी किया। 
कला वर्ग में इस साल 5 लाख 86 हजार 379 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 2 लाख 71 हजार 480 छात्राएं व 3 लाख 14 हजार 832 छात्र पंजीकृत थे। निजी स्कूलों का परिणाम 88.88 प्रतिशत रहा। सरकारी स्कूलों का परिणाम 91.16 प्रतिशत रहा। 
नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट

 यह पचास साल में पहला मौका है। जब बोर्ड ने राज्य व जिलावार मेरिट जारी नहीं की । पिछले दिनों बोर्ड प्रबंध मंडल की बैठक में मेरिट सूची जारी नहीं करने का फैसला किया गया था।
पिछली बार यूं रहा था रिजल्ट

कुल स्टूडेंट्स-5 लाख 45 हजार 768

पास होने वाले स्टूडेंट्स-4 लाख 72 हजार 119

फर्स्ट डिवीजन-2 लाख 22 हजार 314

सेकंड डिवीजन-2 लाख 29 हजार 848
थर्ड डिवीजन-19 हजार 575

सप्लीमेंट्री-30 हजार 132

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो