scriptRBSE 12th Commerce Results 2018 जल्द हो रहे जारी, यहां से करें चेक | RBSE 12th Commerce Results 2018 check on rajeduboard.rajasthan.gov.in | Patrika News

RBSE 12th Commerce Results 2018 जल्द हो रहे जारी, यहां से करें चेक

Published: May 14, 2018 12:52:14 pm

Submitted by:

Anil Kumar

RBSE 12th Commerce Results 2018 बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जा रहा है

RBSE 12th Commerce Results 2018

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर यानी RBSE की ओर से RBSE 12th Commerce Results 2018 इस बार भी RBSE 12th Science Results 2018 के साथ ही जारी किए जा रहे हैं। बोर्ड की ओर से इस बार भी समय पर ही Rajasthan Board 12th Commerce Results 2018 जारी किए जा रहे हैं। खबर है कि इन 12वीं विज्ञान और 12वीं कॉमर्स कक्षाओं के लिए इस साल की परीक्षाओं के परिणाम 16 मई 2018 को जारी किया जा रहा है। इस बार 12वीं वाणिज्य विषय की परीक्षाओं का आयोजन March 8 to 27, 2018 तक किया गया था। इस परीक्षा में 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है। इस बार Rajasthan Board 12th Commerce Result 2018 अथवा RBSE 12th Results बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जारी किया जा रहा है।


88.07 प्रतिशत रहा पिछले साल कॉमर्स का रिजल्ट
RBSE 12th Commerce Results की बात करें तो पिछले इस 12वीं में कॉमर्स की परीक्षा में 46,877 students बैठे थे। पिछले साल 12वीं वाणिज्य का परिणाम 88.07 प्रतिशत रहा। इसमें 71.48 छात्राएं तथा 44.59 छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए थे। इनमें से सरकारी स्कूलों के 41.10 फीसदी छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए थे।


ऐसे चेक करें 12वीं वाणिज्य परीक्षा 2018 का रिजल्ट

— सबसे पहले बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।

— इसके बाद कॉमर्स रिजल्ट वाले आॅप्शन पर क्लिक करके अपना रोल नंबर, नाम, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर डालें—

— इसके बाद Submit पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

— इसके बाद अपने रिजल्ट को डाउनलोड करते हुए उसका प्रिंट आउट ले लेवें।

 

राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, (अजमेर) द्वारा किया जाता है। इस बार भी RBSE 12th Commerce Results 2018 इसी आयोग द्वारा घोषित किया जा रहा है। 12वीं साइंस कक्षा का रिजल्ट भी इस बार कॉमर्स विषय के साथ ही जारी किया जा रहा है। बोर्ड द्वारा 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन अमूमन हर साल फरवरी से अप्रैल के महीनों के बीच में किया जाता है। राजस्थान बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट पूरे देशभर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पहली से 12वीं कक्षा तक का एग्जाम लेने समेत इनके पाठ्यक्रम और पाठ्य पुस्तकें भी जारी करती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो