scriptRBSE 8th Class Result 2018 में नहीं मिलेंगे अंक, जानिए इस तरह मिलेगी ग्रेड | RBSE 8th Class Exam Result 2018 Grading System for Students | Patrika News

RBSE 8th Class Result 2018 में नहीं मिलेंगे अंक, जानिए इस तरह मिलेगी ग्रेड

Published: May 11, 2018 11:03:45 am

Submitted by:

Anil Kumar

RBSE 8th Class Result 2018 जल्द ही जारी हो रहे हैं जिसमें छात्रों को अंक नहीं दिए जाकर ग्रेड दी जाएगी

RBSE 8th Class Result 2018 Grading System

राजस्थान बोर्ड आॅफ सेकंडी एजुकेशन यानी इस बार RBSE 8th Class Result 2018 जल्द ही जारी करने जा रही है। राजस्थान 8वीं बोर्ड रिजल्ट 2018 इसी महीने जारी हो सकते हैं इसके बाद 12वीं और फिर 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी होंगे। हाल ही में राजस्थान बोर्ड ऑफ सीनियर सेकेंड्री एजुकेशन (आरबीएसई) द्वारा 5वीं कक्षा के जरिए जारी किए गए थे। 8वीं की परीक्षा देने वाले छात्र अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in तथा examresults.net/rajasthan पर जाकर देख सकते हैं। यहां से परीक्षार्थी RBSE 8th Board Result 2018 Download भी कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि RBSE 8th Class Exam Result 2018 में इस बार छात्रों को विषय अनुसार अंक नहीं दिए जाकर ग्रेड दिए जाएंगे जैसे A+, A, B, C, D, F आदि।


RBSE 8th Board Result 2018 में A+, A, B, C, D, F ग्रेडिंग
इस साल राजस्थान 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चली थीं। इसबार 8वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को अंक नहीं देकर ग्रेडिंग दी जा रही है। यह A+, A, B, C, D, F फॉर्मेट में होगी। इस साल भी 8वीं बोर्ड की परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स बैठे थे। वहीं, पिछले साल 8वीं की परीक्षा 11.72 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी।


RBSE 8th Board Result 2018 Download यहां से करें

– सबसे पहले RBSE की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in) या examresults.net/rajasthan पर जाएं
– यहां पर class 8 results 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद अपना रोल नंबर और चाही गई जानकारियां भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें
– ऐसा करने पर आप रिजल्ट आपकी स्क्रीन दिख जाएगा जिसको आप डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले सकते हैं।


पिछले साल 8वीं की परीक्षा में 11 लाख 92 हजार 655 उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया था जिसमें 11 लाख 72 हजार बच्चों ने भाग लिया था और उसमें 19722 बच्चे अनुपस्थित थे। इन सभी उम्मीदवारों में 641279 छात्र और 531654 छात्राएं थीं। बोर्ड ने पिछली बार 5493 उम्मीदवारों के नतीजे रोक लिए थे जिनके परिणाम बाद में जारी किए गए। राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा 2018 देने वाले स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बोर्ड पिछले सप्ताह ही राजस्थान 5वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर चुका है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो