scriptRBSE 8th Result 2019 : आज आएगा रिजल्ट, ऐसे करें मार्कशीट डाउनलोड | RBSE 8th Result 2019 will be announced on today | Patrika News

RBSE 8th Result 2019 : आज आएगा रिजल्ट, ऐसे करें मार्कशीट डाउनलोड

locationजयपुरPublished: Jun 07, 2019 09:25:36 am

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर (rbse) आज आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करेगा।

Education,exam,govt school,result,RBSE,Rajasthan board,Board exam,board result,education news in hindi,8th result,rbse 8th result 2019,

Education,exam,govt school,result,RBSE,Rajasthan board,Board exam,board result,education news in hindi,8th result,rbse 8th result 2019,

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर (rbse) आज आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। 10वीं और 12वीं के परिणाम के बाद 8 वीं के विद्यार्थी अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि परिणाम आज शाम चार बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अजमेर स्थित कार्यालय से जारी होगा। परिणाम बोर्ड के अधिकारी जारी करेंगे। पिछले साल बोर्ड ने 6 जून को 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया था। गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में करीब 12 लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे। इनमें जयपुर जिले के 1 लाख 18 हजार 414 परीक्षार्थी शामिल हैं। आठवीं बोर्ड की परीक्षा 14 से 28 मार्च के बीच हुई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को ग्रेडिंग दी जाएगी।

ऐसे करें राजस्थान आठवीं बोर्ड रिजल्ट 2019 डाउनलोड
Step 1 – 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajresults.nic.in अथवा http://bserexam.net ओपन करें।
Step 2 – वेबसाइट ओपन होने पर होमपेज पर ही आठवीं बोर्ड रिजल्ट 2019 (Class 8th result 2019) का लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
Step 3 – इस लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा जहां विद्यार्थी को रोल नंबर व अन्य मांगी गई जानकारी भरकर सब्मिट पर क्लिक करना है।
Step 4 – सब्मिट पर क्लिक करने पर वेबसाइट पर एक नया पेज ओपन होगा, जहां विद्यार्थी को रिजल्ट दिखाई देगा। छात्र इस रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट भी ले सकते हैं।

8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए बनाया अलग पोर्टल
8वीं कक्षा की परीक्षा आयोजन करने व रिजल्ट जारी करने के लिए अलग से पोर्टल बनाया गया है। ऐसे में परीक्षा परिणाम इस पोर्टल पर भी देखे जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष रिजल्ट 8 जून को घोषित किए गए थे। इस बार आयोजित आठवीं की परीक्षा में लगभग 11 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया है। रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर भी देखे जा सकेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो