scriptRBSE Results 2018: बुधवार को आ सकता है 12वीं का परिणाम | RBSE Results 2018: Class 12th results may come on May 16 | Patrika News

RBSE Results 2018: बुधवार को आ सकता है 12वीं का परिणाम

Published: May 15, 2018 04:47:57 pm

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 12वीं का परिणाम 16 मई को जारी कर सकता है।

RBSE Results 2018

RBSE Results 2018

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 12वीं का परिणाम 16 मई को जारी कर सकता है। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इस साल 12वीं की परीक्षा 8 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रेल को खत्म हुई थी। जिन बच्चों ने परीक्षा दी थी, वे बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परिणाम तीनों वर्ग-विज्ञान, कला और वाणिज्य के एक साथ जारी किए जाएंगे।

इंडिया टुडे में छपी खबर के अनुसार, परिणाम वेबसाइट के अलावा एसएमएस के जरिए भी जाना जा सकता है। एसएमएस के जरिए परिणाम जानने के लिए उम्मीदवारों को ये कदम उठाने होंगे।

RBSE Class 12 Arts Results 2018
कला वर्ग का परिणाम जानने के लिए बच्चों को Result (Space) RAJ12AROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेजना होगा।

RBSE Class 12 Science Results 2018
विज्ञान वर्ग का परिणाम जानने के लिए Result (Space) RAJ12SROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेजना होगा।

RBSE Class 12 Commerce Results 2018
इसी तरह, वाणिज्य का परिणाम जानने के लिए बच्चों को Result (Space) RAJ12CROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेजना होगा।

RBSE Class 12 Results 2018 : वेबसाइट पर इस तरह देखें परिणाम
-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।

-वेबसाइट पर RBSE Class 12 results 2018 लिंक पर क्लिक करें।

-क्लिक करने के बाद आपके सामने नया वेबपेज खुलेगा।

-नए वेबपेज पर अपना रोल नंबर और जन्म की तारीख डालें।

-फिर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

-इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगगा। रिजल्ट को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले लें।

ट्रेंडिंग वीडियो