scriptREET 2021 Notification: रीट भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, यहां से करें चेक | REET 2021 Notification, Schedule, Eligibility Syllabus | Patrika News

REET 2021 Notification: रीट भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, यहां से करें चेक

Published: Jan 05, 2021 10:09:02 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

REET 2021 Notification:
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू की जाएगी।

reet

reet

REET 2021 Notification: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के साथ ही सिलेबस में संशोधन और योग्यता में कई महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा भी की है। बोर्ड द्वारा आज, 5 जनवरी 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी रीट 2021 विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू की जाएगी और इच्छुक उम्मीदवार 8 फरवरी की रात्रि 12 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। हालांकि, उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान 4 फरवरी तक ही कर लेना होगा। इसके अतिरिक्त बोर्ड द्वारा जारी रीट 2021 शेड्यूल के अनुसार प्रथम स्तर (कक्षा 1 से 5) और द्वीतीय स्तर (कक्षा 6 से 8) की परीक्षाओं का आयोजन 25 अप्रैल को सुबह और दोपहर की 2.30-2.30 घंटे की दो पालियों में किया जाना है। वहीं, उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड 14 अप्रैल 2021 से डाउनलोड कर पाएंगे।

Click Here For Official Notification

रीट 2021 योग्यता सम्बन्धित बदलाव
बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स 2021 यानि रीट 2021 के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, विधवा महिलाओं, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांगों और सहरिया जनजाति के लिए निर्धारित न्यूनतम उत्तीर्णांक को वर्ष 2017 की परीक्षा के मुकाबले कम करने की घोषणा की है।


इसके अतिरिक्त एक अन्य महत्वपूर्ण बदलाव के अंतर्गत ऐसे उम्मीदवारों, जिन्हें स्नातक में 50 फीसदी से कम अंक मिले हैं, लेकिन पीजी में 50 फीसदी अंक प्राप्त हैं, को भी आवेदन के लिए पात्र घोषित किया गया है। वहीं, कॉमर्स विषय को भी लेवल-2 में शामिल किया गया है।

सिलेबस में हुआ बदलाव
रीट 2021 की विज्ञप्ति के अनुसार पहले की रीट परीक्षाओं में 2011 में बने सिलेबस से परीक्षाएं होती रही हैं जबकि पाठ्यपुस्तकों में संशोधन हो चुके हैं। ऐसे में एनसीटीई के निर्देशों के अनुसार सिलेबस में संशोधन करते हुए राज्य के भूगोल, इतिहास, कला, संस्कृति, आदि से सम्बन्धित टॉपिक्स को भी शामिल करने की घोषणा की गई है।

लेवल 1 परीक्षा
एक अन्य महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए रीट 2021 की लेवल 1 परीक्षा के लिए बीएड किये उम्मीदवारों को अयोग्य करार दिया गया है। नोटिस के अनुसार डीएलएड और बीएलएड किये उम्मीदवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए ऐसे निर्णय लिया गया है क्योंकि बीएड योग्यताधारियों के पास लेवल-2, ग्रेड-2 और ग्रेड -1 के विकल्प होते हैं।

रीट 2021 के लिए आवेदन की फीस
बोर्ड ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस वर्ष की परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क में वृद्धि न किये जाने की घोषणा की है। नोटिस के अनुसार रीट 2021 के लेवल 1 और 2 के लिए 550 रुपये और दोनो स्तरों के लिए 750 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो