scriptहाईस्पीड से दौड़ी रिजल्ट्स की ट्रेन, आरपीएससी ने किया कमाल | RPSC declare 13 recruitment exam results in 12 days | Patrika News

हाईस्पीड से दौड़ी रिजल्ट्स की ट्रेन, आरपीएससी ने किया कमाल

Published: Jun 15, 2017 07:33:00 am

Submitted by:

raktim tiwari

11 हजार 850 अभ्यर्थियों का चयन। आरपीएससी ने 12 दिन में निकाले 13 भर्ती परीक्षाओं के नतीजे।

rpsc declare recruitment exam result 2017

rpsc declare recruitment exam result 2017

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बीते एक पखवाड़े से भी कम समय के भीतर 12 भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। इसमें करीब 11850 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। आयोग ने संबंधित विभाग को नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों के नाम भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
इसमें प्रमुख रूप से स्कूल व्याख्याता परीक्षा-2015 के 11 विषयों के परिणाम मात्र 11 दिन में घोषित कर दिए। साथ ही सहायक जेलर, कनिष्ठ लेखाकार के परिणाम मात्र 31 मई से 13 जून की अवधि में 12 कार्य दिवसों में निकाले।
आयोग को हाल ही में एसबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद कार्मिक विभाग की ओर से पदों के वर्गवार नवीन वर्गीकरण के कारण आयोग को एसबीसी के नवसृजित पदों के अनुरूप परिणामों को संशोधित करना पड़ा था। आयोग प्रशासन ने इस कार्य को द्रुतगति से करते हुए पुन: परिणाम प्रक्रिया 13 जून को पूरी कर ली।
परिणाम के बाद चयनित अभ्यर्थी

स्कूल व्याख्याता परीक्षा 2015 :

कुल पद – 11850

चयनित अभ्यर्थी

रिक्त पद छात्र संस्थाएं – 11676

रिक्त पद छात्रा संस्थाएं – 174

कनिष्ठ लेखाकार भर्ती परीक्षा 2013 :
कुल पद – 3776

कनिष्ठ लेखाकार – 3497

टीआरए – 279

सहायक जेलर 2013 साक्षात्कार परिणाम

पद – 54

चयनित – 51

आंकड़ों की जुबानी

स्कूल व्याख्याता परीक्षा 2015 – 11850 पद
कनिष्ठ लेखाकार व टीआरए 2013 – 3776

सहायक जेलर 2013 – 51

कुल चयनित – 15677

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो