bell-icon-header
शिक्षा

RPSC जल्द करेगा इन विभागों में विभिन्न पदों पर भर्तियां : देखें विभागानुसार रिक्तियां

RPSC Recruitment 2018 प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों सहित राजस्थान लोक सेवा आयोग को नई भर्तियों का इंतजार है।

Mar 02, 2018 / 10:33 am

Deovrat Singh

rpsc

RPSC Recruitment 2018 प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों सहित राजस्थान लोक सेवा आयोग को नई भर्तियों का इंतजार है। फरवरी माह निकल चुका है। आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं के विज्ञापन मार्च या इसके बाद ही जारी होने की उम्मीद है। इससे पहले आयोग को अधिकतम आयु सीमा बढ़ोतरी और पदों के वर्गीकरण का इंतजार है।

आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा सहित कॉलेज लेक्चरर, स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा, कृषि, कारागार, कनिष्ठ लेखाकार और अन्य भर्ती परीक्षाएं करानी हैं। कार्मिक विभाग, संबंधित विभाग और सरकार से अभ्यर्थना, पदों का वर्गीकरण मिलने के बाद आयोग भर्ती परीक्षाओं के विज्ञापन और तिथियां जारी करेगा। कार्मिक विभाग ने आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा-2018 की अभ्यर्थना भेजी है। विभिन्न विभागों के लिए करीब 1017 पदों पर भर्तियां होंगी। इनमें राज्य सेवा के 405 और अधीनस्थ सेवाओं के 612 पद शामिल किए गए हैं। विभाग से मिली अभ्यर्थना का आयोग के स्तर पर परीक्षण किया जाएगा। आयोग को अधिकतम आयु वर्ग 35 से 40 किए जाने के आदेश का इंतजार है। आरक्षण और अन्य नियमों की जांच भी जारी है। कोई तकनीकी समस्या होने पर आयोग पुन: कार्मिक विभाग को पत्र भेजेगा। आयोग ने दो साल से भर्ती कलैंडर ही तैयार नहीं किया है।

यह मिली हैं आयोग को खास भर्तियां
Rajasthan Police Sub Inspector/प्लाटून कमांडर के 330 पद
सहायक वन संरक्षक के 70 पद
वरिष्ठ अध्यापक (विशेष शिक्षा) के 70 पद
व्याख्याता सारंगी वाद्य 01 पद
सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 18 पद
प्राध्यापक सामान्य व्याकरण के 20 पद
प्राध्यापक इतिहास के 04 पद
प्राध्यापक अंग्रेजी के 35 पद
वरिष्ठ अध्यापक हिन्दी के 65 पद
वरिष्ठ अध्यापक गणित के 140 पद
वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान के 100 पद
वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत के 200 पद
सहायक अभियंता सिविल के 307 पद
सहायक अभियंता सिविल (डब्लयूआरडी) के 345 पद
सहायक अभियंता यांत्रिकी के 3 पद
सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 225 पद
माध्यमिक विद्यालय के 600 पद
उपाचार्य/अधीक्षक आईटीआई के 45 पद
संस्कृत शिक्षा और वरिष्ठ अध्यापक सामाजिक विज्ञान के 85 पद
संस्कृत शिक्षा और वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी के 100 पद
(नोट: पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है)

Hindi News / Education News / RPSC जल्द करेगा इन विभागों में विभिन्न पदों पर भर्तियां : देखें विभागानुसार रिक्तियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.