scriptRSMSSB: परीक्षा रद्द होने से 87000 अभ्यर्थी निराश, नई डेट्स घोषित नहीं | RSMSSB: Rajasthan govt not accounces new exam dates librarian | Patrika News

RSMSSB: परीक्षा रद्द होने से 87000 अभ्यर्थी निराश, नई डेट्स घोषित नहीं

locationजयपुरPublished: Feb 12, 2020 03:00:25 pm

पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा 2018: एक जनवरी को हुई थी रद्द

education news in hindi, education, govt jobs, govt jobs in hindi, RPSC, RPSC jobs

education news in hindi, education, govt jobs, govt jobs in hindi,

गत एक जनवरी को रद्द हुई पुस्तकालय तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा 2018 की नई तिथि को लेकर अभ्यर्थी असमंजस में हैं। हालांकि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अभी तक परीक्षा के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसके चलते प्रदेश भर के 87 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी नई परीक्षा तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, परीक्षा कब होगी, अधिकारियों के पास इसका कोई जवाब नहीं है। अभ्यर्थी राकेश ने बताया कि परीक्षा के लिए काफी मेहनत की थी, लेकिन परीक्षा की गोपनीयता भंग हो गई और पेपर आउट हो गया।

मुख्यमंत्री से शिकायत
अभ्यर्थियों ने सीएमओ में मामले की शिकायत दी है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादन ने बताया कि पेपर लीक प्रकरण में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि पेपर कहां से लीक हुआ? इसमें आखिरकार किसकी भूमिका शामिल रही। जल्दी आरोपियों को पकड़कर मामले को खुलासा हो तथा नई परीक्षा तिथि भी घोषित की जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो