शिक्षा

RSOS ने क्लास 10, 12 परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (Rajasthan State Open School) (RSOS) ने नवंबर, 2019 में होने वाली क्लास 12 और 10 बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षा 7 नवंबर को शुरू होकर 29 नवंबर, 2019 को (क्लास 10) खत्म हो जाएगी। जबकि, क्लास 12 की परीक्षा 4 दिसंबर, 2019 तक चलेगी।

Sep 23, 2019 / 05:47 pm

जमील खान

RSOS Board Exam Date Sheet

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (Rajasthan State Open School) (RSOS) ने नवंबर, 2019 में होने वाली क्लास 12 और 10 बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षा 7 नवंबर को शुरू होकर 29 नवंबर, 2019 को (क्लास 10) खत्म हो जाएगी। जबकि, क्लास 12 की परीक्षा 4 दिसंबर, 2019 तक चलेगी।

RSOS class 10, 12 exams 2019 : विषय वार तारीख
-क्रस्ह्रस् क्लास 12 की परीक्षा भौतिकी विषय से शुरू होगी और संस्कृत परीक्षा के साथ खत्म होगी

-क्लास 10 स्टूडेंट्स की बोर्ड परीक्षा होम साइंस से शुरू होकर सिंधी भाषा परीक्षा के साथ खत्म होगी

-प्रैक्टिकल एग्जाम 7 नवंबर को शुरू होकर 19 नवंबर तक चलेंगे।

RSOS Board exam 2019 : रिजल्ट जारी करने की तारीख
RSOS class 10, 12 परीक्षा का रिजल्ट आखिरी एग्जाम होने के छह हफ्तों बाद जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स RSOS की आधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in/rsos पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। बोर्ड रजिस्टर पोस्ट के जरिए परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स की मार्कशीट सह सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सह ट्रांस्फर सर्टिफिकेट सीधे एआई केंद्रों पर भेज देगा।

Home / Education News / RSOS ने क्लास 10, 12 परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.