script

RU Admissions : सेकंड लिस्ट में 172 को मिली जगह

Published: Jun 28, 2018 10:41:49 am

बुधवार को विवि के राजस्थान कॉलेज ने भी अपनी सेकंड लिस्ट जारी कर दी है।

Rajasthan University

Rajasthan University

बुधवार को विवि के राजस्थान कॉलेज ने भी अपनी सेकंड लिस्ट जारी कर दी है। राजस्थान कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार सेकंड लिस्ट में 172 स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है। राजस्थान कॉलेज प्रिंसिपल अमिता शर्मा ने बताया कि सेकंड लिस्ट में स्टूडेंट्स 30 जून तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एक जुलाई तक फीस सब्मिट करवा सकते है। इसके अलावा महाराजा कॉलेज की ओर से बीएससी ऑनर्स की सेकंड कटऑफ लिस्ट जारी की है। प्रिंसिपल कैलाश अग्रवाल ने बताया कि 2 जुलाई तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एंड फीस सब्मिट करवा सकते हैं।
महाराजा कॉलेज

बीएससी बॉटनी ऑनर्स
आरबीएसई सीबीएसई
जनरल 89.71 —
ओबीसी 80.80 —
एससी 55.33 —
एसटी —— —-

बीएससी कैमिस्ट्री ऑनर्स
आरबीएसई सीबीएसई
जनरल 98.14 ——
ओबीसी 97.84 —-
एससी 90.28 ——
एसटी 92.70 —-
बीएससी मैथेमेटिक्स ऑनर्स
आरबीएसई सीबीएसई
जनरल 98.69 ——
ओबीसी 98.58 —-
एससी 97.38 ——
एसटी 94.80 95.00

बीएससी फिजिक्स ऑनर्स
आरबीएसई सीबीएसई
जनरल 98.72 —
ओबीसी 98.69 —-
एससी 94.60 ——
एसटी 96.30 —-

बीएससी जूलॉजी ऑनर्स
आरबीएसई सीबीएसई
जनरल 96.46 ——
ओबीसी 90.00 —-
एससी 81.60 ——
एसटी 67.00 62.50
राजस्थान कॉलेज : बीए पासकोर्स पार्ट -१
आरबीएसई सीबीएसई
जनरल 98.18——
ओबीसी 96.88 97.33
एससी 94.55 94.75
एसटी 96.38 96.44
(कटऑफ पर्सेन्टाइल आधार पर )

इससे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी और उसके संघटक कॉलेजिस में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के िलए पहली कट ऑफ लिस्ट १७ जून को जारी की गई थी। कट ऑफ जारी होने के साथ ही स्टूडेंट्स को फीस जमा करवाने को भी कहा गया था। अब जब दूसरी लिस्ट जारी हो चुकी है तो एक बार फिर कॉलेजिस में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की भीड़ नजर आने वाली है। आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी ने कुछ पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट भी लिए थे।
मैथ्स ग्रुप बीएससी पास कोर्स

जनरल आरबीएसई 90 प्रतिशत
सीबीएसई 95.40 प्रतिशत
ओबीसी आरबीएसई 89.20 प्रतिशत
सीबीएसई 94.60 प्रतिशत
एससी आरबीएसई 83.40 प्रतिशत
सीबीएसई —
एसटी आरबीएसई 87 प्रतिशत
सीबीएसई —
बायो ग्रुप बीएससी पासकोर्स
जनरल आरबीएसई 81 प्रतिशत
सीबीएसई 88.40 प्रतिशत
आेबीसी आरबीएसई 79.60 प्रतिशत
सीबीएसई —
एससी आरबीएसई 75.40 प्रतिशत
सीबीएसई —
एसटी आरबीएसई 73.80 प्रतिशत
सीबीएसई —
बीसीए पार्ट 1

जनरल आरबीएसई 74 प्रतिशत
सीबीएसई 80.20 प्रतिशत
ओबीसी आरबीएसई 66.60 प्रतिशत
सीबीएसई 77 प्रतिशत
एससी आरबीएसई 60.80 प्रतिशत
सीबीएसई 64.40 प्रतिशत
एसटी आरबीएसई —
सीबीएसई —

ट्रेंडिंग वीडियो