scriptमोदी सरकार दे रही हैं छात्रों को 70,000 रुपए, 7 जून तक ऐसे करें अप्लाई | Scholarships for indian students, apply before 7 june | Patrika News

मोदी सरकार दे रही हैं छात्रों को 70,000 रुपए, 7 जून तक ऐसे करें अप्लाई

locationजयपुरPublished: Jun 04, 2019 12:11:38 pm

त्रैमासिक रूप से स्टूडेंट को लगभग 70 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Education,Scholarship,career courses,education news in hindi,career tips in hindi,indian scholarship,

scholarship, indian scholarship, education news in hindi, education, career courses, career tips in hindi

मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट के डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन और इटली सरकार ने संयुक्त रूप से इटैलियन गवर्नमेंट स्कॉलरशिप 2019-2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत भारतीय छात्र व छात्राएं इटली के इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री प्रोग्राम, आट्र्स, म्यूजिक व डांस में हायर एजुकेशन कोर्सेज, पीएचडी प्रोग्राम, एकडेमिक सुपरविजन के तहत शोध और इटैलियन लैंग्वेज व कल्चर कोर्स कर सकते हैं। कैंडिडेट की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवश्यक योग्यता : विभिन्न प्रोग्राम के अनुसार योग्यता भी अलग- अलग तय की गई है जिसकी जानकारी के लिए आप स्कॉलरशिप की दोनों वेबसाइट पर जा सकते हैं।

स्कॉलरशिप : त्रैमासिक रूप से स्टूडेंट को लगभग 70 हजार रुपए छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो