
School Holiday
School Holiday: सर्दियों की छुट्टी को लेकर कई राज्यों में कयासों का दौर जारी है। छात्र और अभिवावक इस बात को लेकर संशय में हैं कि कब से सर्दियों की छुट्टी होने वाली है। राजस्थान की बात की जाए तो अभी तक सर्दियों की छुट्टी का ऐलान नहीं किया गया है। राजस्थान में 14 से लेकर 24 दिसंबर तक अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन होना है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके बाद छुट्टी की घोषणा हो सकती है। लेकिन अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
सर्दियों की छुट्टी के मामले में बात करें तो राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इस संबंध में बयान दे चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिक्षा मंत्री ने अपने बयान में कहा था कि इस बार प्रदेश में सर्दियों की छुट्टियां देरी से होगी। शिक्षा मंत्री का मानना है कि पिछले कई सालों से छुट्टियां सर्दी की शुरुआत में ही घोषित हो जाती है, जिसके बाद ठंड के कारण इसे आगे बढ़ा दिया जाता है। जिसे बच्चों के पढ़ाई का नुकसान होता है। इसलिए इस बार सर्दियों की छुट्टी थोड़ी देर से ही होगी।
यह खबर भी पढ़ें:-इन 5 मास्टर डिग्री को करने से भविष्य होगा उज्जवल
दरअसल, राजस्थान में अर्धवार्षिक परीक्षाएं थोड़ी देर से शुरू हो रही है। जो परीक्षा पहले या दूसरे हफ्ते में शुरू हो जाया करती थीं, इस बार उन परीक्षा की तारीखे आगे बढ़ा दी गई है। इस बार परीक्षा 14 दिसंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर तक चलेगी। इस परीक्षा के बाद छुट्टी की घोषणा की जा सकती है, या जनवरी के पहले हफ्ते में छुट्टियां शुरू हो सकती है। अभी सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं, छुट्टी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Updated on:
07 Dec 2024 02:04 pm
Published on:
06 Dec 2024 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
