scriptSchools Closed : चक्रवाती तूफान के कारण इन राज्यों में कई दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, जानें डिटेल्स | Schools Closed Due to cyclone storm in bengal and odisha schools and colleges will remain closed for several days in these states cyclone dana | Patrika News
शिक्षा

Schools Closed : चक्रवाती तूफान के कारण इन राज्यों में कई दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, जानें डिटेल्स

Schools Closed : India Meteorological Department(IMD) ने बताया था कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र 23 अक्टूबर तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान…

कोलकाताOct 23, 2024 / 05:45 pm

Anurag Animesh

Schools Closed
Schools Closed : देश के कई तटीय राज्यों में चक्रवाती तूफान का खतरा बना हुआ है। चक्रवात दाना(Cyclone Dana) तेज रफ्तार से तट की तरफ बढ़ रहा है जिससे ओडिशा और बंगाल सहित कई राज्य में प्रसाशन अलर्ट मोड पर है। इसी आफत को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने 23 अक्टूबर 2024 (बुधवार) से लेकर 26 अक्टूबर 2024 तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने कई जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया है। जिसमें दक्षिण 24 परगना, नॉर्थ 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुरा, हुगली, हावड़ा और कोलकाता शामिल है। इन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है।
यह खबर भी पढ़ें:- RPSC 2025 : राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती परीक्षा में इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल, देखें पूरा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

Schools Closed : ओडिसा में भी स्कूलें रहेंगी बंद


चक्रवात दाना(Cyclone Dana) के कारण ओडिसा में भी डर बना हुआ है। इसलिए ओडिसा में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। ओडिसा में 14 जिले हैं जहां 25 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही 26-27 अक्टूबर को शनिवार और रविवार है। इसलिए स्कूल 28 अक्टूबर यानी सोमवार को ही खुलेंगे।
यह खबर भी पढ़ें:- Explainer : UK जाने में सरकार करेगी मदद, Young Professionals Scheme visa से करना होगा अप्लाई, होनी चाहिए ये योग्यताएं

Schools Closed : मौसम विभाग भी है मुस्तैद


India Meteorological Department(IMD) ने बताया था कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र 23 अक्टूबर तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और 24 अक्टूबर तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पास तटों तक पहुंच सकता है। Cyclone Dana के कारण इन राज्यों में 3 दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान है।
यह खबर भी पढ़ें:- UP Scholarship 2024-25 : यूपी सरकार पढ़ाई के लिए दे रही है वित्तीय सहायता, जान लें छात्रवृत्ति के लिए कैसे और कौन कर सकता है आवेदन

Schools Closed : बेंगलुरु में भी हो रही बारिश


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी मौसम ने कहर बरपाया हुआ है। बेंगलुरु में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसे देखते हुए यहां भी बुधवार को भी स्कूलों को बंद रखा गया है। बारिश के कारण शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

Hindi News / Education News / Schools Closed : चक्रवाती तूफान के कारण इन राज्यों में कई दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, जानें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो