Schools Closed : ओडिसा में भी स्कूलें रहेंगी बंद
चक्रवात दाना(Cyclone Dana) के कारण ओडिसा में भी डर बना हुआ है। इसलिए ओडिसा में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। ओडिसा में 14 जिले हैं जहां 25 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही 26-27 अक्टूबर को शनिवार और रविवार है। इसलिए स्कूल 28 अक्टूबर यानी सोमवार को ही खुलेंगे।
Schools Closed : मौसम विभाग भी है मुस्तैद
India Meteorological Department(IMD) ने बताया था कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र 23 अक्टूबर तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और 24 अक्टूबर तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पास तटों तक पहुंच सकता है। Cyclone Dana के कारण इन राज्यों में 3 दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान है।
Schools Closed : बेंगलुरु में भी हो रही बारिश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी मौसम ने कहर बरपाया हुआ है। बेंगलुरु में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसे देखते हुए यहां भी बुधवार को भी स्कूलों को बंद रखा गया है। बारिश के कारण शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।