scriptविज्ञान में स्नातक करना चाहते हैं, तो श्री रामचंद्र यूनिवर्सिटी में कर सकते हैं आवेदन | Sri Ramachandra Univ invites applications for graduation in science | Patrika News

विज्ञान में स्नातक करना चाहते हैं, तो श्री रामचंद्र यूनिवर्सिटी में कर सकते हैं आवेदन

Published: Aug 04, 2018 05:06:13 pm

चेन्नई स्थिति श्री रामचंद्र यूनिवर्सिटी ने साइंस में ग्रेजुएशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Sri Ramachandra Univ

Sri Ramachandra University

चेन्नई स्थिति श्री रामचंद्र यूनिवर्सिटी ने साइंस में ग्रेजुएशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यदि आप साधारण बी.एससी. से इतर विज्ञान के क्षेत्र में किसी खास फील्ड में आगे बढऩा चाहते हैं तो यहां से ग्रेजुएशन कर सकते हैं। इनमें से बी.एससी. ऑनर्स एनवायरनमेंट हेल्थ साइंसेस को छोड़कर बाकी सभी कोर्स की अवधि तीन साल है। सभी कोर्स के दौरान इंटर्नशिप करने का मौका भी दिया जाएगा, जिसमें एक्सपीरिएंस हासिल हो सकेगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अगस्त, 2018 तक चलेगी और 14 अगस्त, 2018 को प्रवेश संबंधी इंटरव्यू होगा।

कैसे होगा सलेक्शन
ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश के लिए सलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा, जो कि 14 अगस्त, 2018 को होगा। इंटरव्यू के लिए आवेदकों के फॉर्म के पहले स्कू्रटनिंग होगी। इंटरव्यू के लिए आने वाले आवेदकों की अटेंडेंस होगी। इंटरव्यू श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई में होगा। इंटरव्यू के लिए आवेदकों को किसी भी तरह का भत्ता नहीं मिलेगा।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिलेगी मुफ्त शिक्षा

ये हैं कोर्स
यूनिवर्सिटी से आप बी.एससी. बायोइंफॉर्मेटिक्स, बी.एससी. डाटा साइंसेस, बी.एससी हेल्थ इनफॉर्मेटिक्स कर सकते हैं। इन सभी कोर्स की अवधि 3 साल निर्धारित है, जिसमें छह महीने की इंटर्न शिप शामिल है। यूनिवर्सिटी से बी.एससी. ऑनर्स एनवायरन मेंटल हेल्थ साइंसेज भी कर सकते हैं। इसकी अवधि चार साल है, जिसमें एक साल की इंटर्नशिप शामिल है। सभी कोर्सेज की फीस एक लाख प्रति अकेडमिक ईयर है।

उम्र सीमा
आवेदक की आयु 31 दिसंबर, 2018 को 17 साल पूरी होनी चाहिए। इसके लिए आवदेक को बोर्ड की जन्मतिथि लिखी मार्कशीट या बर्थ सर्टिफिकेट या पासपोर्ट प्रस्तुत करना होगा। इनमें से किसी एक का होना जरूरी है, अन्यथा एडमिशन नहीं होगा।

कैसे करें आवेदन
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म केवल इंस्टीट्यूट की वेबसाइट www.sriramachandra.edu.in से डाउन लोड कर सकते हैं। इन्हें आवेदक को अपनी हैंडराइटिंग में भर कर 1000 रुपए के ड्राफ्ट के साथ जमा कराना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो