scriptssc delhi police constable answer key 2017 : दिल्ली पुलिस आंसर की जारी : यहाँ देखें | ssc delhi police constable answer key 2017 constable exam | Patrika News

ssc delhi police constable answer key 2017 : दिल्ली पुलिस आंसर की जारी : यहाँ देखें

Published: Dec 20, 2017 08:53:49 am

Submitted by:

Deovrat Singh

ssc delhi police constable answer key 2017 : SSC द्वारा ली गई ऑनलाइन परीक्षा की उत्तर तालिका के लिए यहाँ क्लिक करें :

http://ssc.nic.in/SSC_WEBSITE_LATEST/notice/notice_pdf/DelhiPoliceConstable(Executive)2016Answerkey_19122017.pdf

http://ssc.nic.in/SSC_WEBSITE_LATEST/notice/notice_pdf/DelhiPoliceConstable(Executive)2016Answerkey_19122017.pdf

ssc delhi police constable answer key 2017 : SSC द्वारा ली गई ऑनलाइन परीक्षा की उत्तर तालिका के लिए यहाँ क्लिक करें :

ssc delhi police answer key 2017 : दिल्ली पुलिस उत्तर कुंजी जारी। दिल्ली पुलिस आरक्षी के लिए एसएससी द्वारा आयोजित की गई ऑनलाइन परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। उत्तर और प्रश्न में गलती को लेकर अभ्यर्थी 22 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करवाने के साथ ही आपको तथ्यात्मक पुष्टि हेतु साथ में सही उत्तर भी भेजना होगा। इसके लिए NCERT बुक्स या कोई सरकारी पुस्तक में लेख इत्यादि की प्रति भी साथ में भेजनी होगी। जिसके बाद अंतिम उत्तर तालिका और कटऑफ जारी की जाएगी।
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन पहली बार एसएससी द्वारा किया गया था। ssc delhi police answer key 2017 सन्देह के घेरे में रह चुकी पिछली भर्तियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया। हमेशा से दिल्ली पुलिस स्वयं ही परीक्षा का आयोजन करते आ रही थी। लेकिन प्रश्न पत्र में गड़बड़ी और धांधली के आरोपों के बीच इस बार एसएससी को चयन के लिए भेज दिया गया।
इस बार मेरिट और कटऑफ कम जाने के आसार है। क्योंकिअभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा देने के तुरंत बाद ही प्रश्न पत्र को लेकर बहुत ही कम जाने के आसार बताये जा रहे थे। सभी जगहों के सभी ;पारियों के प्रश्न पत्र को देखते हुए कटऑफ 75 या उसके आस पास रहने की उम्मीद लगाई जा सकती है।
ssc delhi police answer key 2017 ये रहेगी कटऑफ

कटऑफ जारी होने के साथ ही वरीयता सूची जारी कर दी जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी अपना चिकित्सा परिक्षण और दस्तावेज जमा करवाकर तय तिथि पर आमद करवा सकते हैं। दस्तावेज जमा होने के बाद प्रशिक्षण के लिए भेज दिया जायेगा।
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए शारीरिक मापदंड हो चुके है। और अब वरीयता जारी होने के बाद सीधी नियुक्ति दी जायेगी। चिकित्सा मापदंड सरकारी चिकित्सालय में लिए जायेंगे। चिकित्सालय की सूची विभाग द्वारा दी जाएगी। delhi police answer key 2017
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो