शिक्षा

SSC JE Admit Card 2020: एसएससी जेई परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जानिए सारी जानकारी

– कर्मचारी चयन आयोग ( SSC ) ने संयुक्त इंजीनियरिंग भर्ती परीक्षा ( SSC Junior Engineer Recruitment 2020 Exam ) के एडमिट कार्ड ( SSC Je Exam Admit Card ) जारी कर दिए है।
– एसएससी ( SSC EXAM 2020 ) जेई परीक्षा का एडमिट कार्ड एसएससी ( SSC Official Website ) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा
– एसएससी जेई की टियर-1 की परीक्षा 30 मार्च 2020 से शुरू होगी, जो 2 अप्रेल 2020 तक चलेगी।

नई दिल्लीMar 19, 2020 / 04:17 pm

Naveen

एसएससी जेई परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

नई दिल्ली।
कर्मचारी चयन आयोग ( SSC ) ने संयुक्त इंजीनियरिंग भर्ती परीक्षा (SSC Junior Engineer Recruitment 2020 Exam ) के एडमिट कार्ड ( SSC JE Exam Admit Card ) जारी कर दिए है। एसएससी ने उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र के लिए प्रवेश पत्र जारी किए हैं। एसएससी ( SSC EXAM 2020 ) जेई परीक्षा का एडमिट कार्ड एसएससी ( SSC Official Website ) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा। जिन उम्मीदवारों ने एसएससी जेई भर्ती के लिए आवेदन किया हैं, वह अपना एडमिट कार्ड ( SSC JE Admit Card Download ) एसएससी की आधिकारिक वेबसाइड पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

30 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रेल तक चलेगी परीक्षा
कंप्यूटर पर आधारित एसएससी जेई की टियर-1 की परीक्षा 30 मार्च 2020 से शुरू होगी, जो 2 अप्रेल 2020 तक चलेगी। परीक्षा केन्द्र उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ पहचान के लिए आधार कार्ड ले जाना होगा। एसएससी जेई टियर-1 परीक्षा का समय दो घंटे का रहेगा। इसमें 200 सवाल होंगे। हर एक प्रश्न का एक अंक होगा। सामान्य बुद्धि और तर्क में 50 प्रश्न होंगे और सामान्य जागरुकता वाले भाग में भी 50 प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को विशिष्ट विषय से 100 सवालों के जवाब देने होंगे। आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ( SSC ) सिविल, इलेक्ट्रिकल, मकैनिकल और क्वांटिटी सर्वेक्षण और अनुबंध सहित इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं में जूनियर इंजीनियर्स ( JE ) की भर्ती के लिए एसएससी जेई परीक्षा का आयोजन करता है।

इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड ( Who to Download SSC JE Exam Admit Card )
जिन उम्मीदवारों ने एसएससी जेई परीक्षा के लिए आवेदन किया है अपना एडमिट कार्ड एसएससी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर SSC JE Tier I Admit Card 2020 Download’ का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। नया पेज खुलने पर वहां उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड प्राप्त हो जाएगा। उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट निकाल ले।

Home / Education News / SSC JE Admit Card 2020: एसएससी जेई परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जानिए सारी जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.