scriptSSC MTS Paper-1 Result 2019 Region Wise सीधे एक ही क्लिक में यहां से करें चेक | SSC MTS Paper-1 Result 2019 Region and Name Wise | Patrika News

SSC MTS Paper-1 Result 2019 Region Wise सीधे एक ही क्लिक में यहां से करें चेक

locationजयपुरPublished: Nov 06, 2019 08:26:22 am

Submitted by:

Deovrat Singh

SSC MTS Paper-1 Result 2019 : एसएससी ने एमटीएस पेपर-1 परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। परिणाम, रीजन के अनुसार एक ही क्लिक में निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC MTS Paper-1 Result 2019

SSC MTS Paper-1 Result 2019

SSC MTS Paper-1 Result 2019 : एसएससी ने एमटीएस पेपर-1 परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। परिणाम, कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध हैं। यह परिणाम पूरे देश भर में आयोजित की गई एसएससी एमटीएस पेपर -1 परीक्षा के है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट और कट ऑफ भी देख सकते हैं। एसएससी की इस परीक्षा में 19 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस परीक्षा का आयोजन 2 से 22 अगस्त 2019 तक किया गया था। एसएससी एमटीएस पेपर -1 परीक्षा में 19.18 लाख आवेदकों ने हिस्सा लिया था। 6 सितंबर 2019 को एसएससी ने इस परीक्षा की आंसर की जारी की थी। उत्तर कुंजी पर पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2019 थी। पहले आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 11 सितंबर 2019 थी जिसे बढ़ाकर 12 सितंबर 2019 कर दिया गया था।

SSC MTS Final Answer Key Paper-1 Exam 2019 के लिए यहां क्लिक करें

SSC mts result Paper -1 Exam 2019 के लिए region के अनुसार निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

क्लिक करें
SSC MTS Result CR & NR REGIONS के लिए यहां क्लिक करें
SSC MTS Result ALL REGIONS के लिए यहां [typography_font:18pt;” > ssc mts result CENTRAL REGION के लिए यहां क्लिक करें

टीयर 1 परीक्षा को पास करने वाले आवेदकों को टीयर 2 और फिर टीयर 3 परीक्षा में हिस्सा लेना होगा। पहले एसएससी एमटीएस परीक्षा का रिजल्ट 25 अक्टूबर 2019 को जारी किया जाना था। एसएससी ने एमटीएस भर्ती परीक्षा पेपर-2 की डेट को आगे बढ़ा दिया है। एमटीएस टीयर 2 पेपर जो पहले 17 नंवबर को आयोजित होना था वो अब 24 नंवबर 2019 को आयोजित किया जाएगा। SSC MTS Paper 2 में इंग्लिश या अन्य किसी भाषा में (जो संविधान की 8वीं अनुसूचि में हो) निबंध लिखना होगा। SSC MTS Paper 2 परीक्षा ये निबंध 50 नंबर का होगा। एसएससी ने 12 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी है। इनका रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है।

How To Check SSC MTS Paper-1 Result 2019
सबसे पहले उम्मीदवार को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
यहाँ होमपेज पर दिए गए फाइनल आंसर की ‘ के लिंक पर क्लिक करना होगा
आगे की टैब में एक पीडीऍफ़ फाइल ओपन होगी जिसमें निचे की तरफ दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा
लिंक क्लिक करने के साथ ही लॉगिन पेज ओपन होगा
यहाँ उम्मीदवार को यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा
लॉगिन करने के साथ ही फाइनल आंसर की और पेपर ओपन हो जाएगा
उम्मीदवार अपने प्रश्नों का मिलान कर सकते हैं
एसएससी एमटीएस रिजल्ट चेक करने के लिए भी यही प्रक्रिया है
रिजल्ट की चार लिस्टें दी हुई है जो रीजन के अनुसार हैं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो