एग्‍जाम टिप्‍स एंड ट्रिक्स

Coronavirus: एसएससी ने कई परीक्षाओं की मेडिकल परीक्षाएं स्थगित की

स्टाफ सेलेक्श कमीशन ने आधिकारिक नोटिऱफिकेशन जारी कर कई मेडिकल परीक्षाओं को स्थगित किया है। केंद्रीय ग्रह मंत्रालय की अंतर्गत सुरक्षा बल की भर्ती होती है।

Mar 24, 2020 / 02:11 pm

Jitendra Rangey

ssc-postpones-medical-examinations-of-many-examinations

स्टाफ सेलेक्श कमीशन ने आधिकारिक नोटिऱफिकेशन जारी कर कई मेडिकल परीक्षाओं को स्थगित किया है। केंद्रीय ग्रह मंत्रालय की अंतर्गत सुरक्षा बल की भर्ती होती है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। कमीशन ने कांस्टेबल जीडी सीएपीफ, एलआईए, एसएसएफ और राइफल मैन इम असम राइफल्स एग्जाम 2018 , जो 24 मार्च से 24 अप्रैल तक आयोजित होने वाला था, उसे भी स्थगित कर दिया गया है।
इसके अलावा डिटेल्ड मेडिक एग्जामिनेशन 1,723 कांस्टेबल जीडी सीएपीफ, एलआईए, एसएसएफ और राइफल मैन इम असम राइफल्स एग्जाम 2018 , जो 26 मार्च से 7 अप्रैल तक आयोजित होने वाला था, उसे भी स्थगित कर दिया गया है।
वहीं .इसके अलावा डिटेल्ड मेडिक एग्जामिनेशन सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर इन सीआईएसएफ एग्जामिनेशन 2018 राइफल मैन इम असम राइफल्स एग्जाम 2018 , जो 23 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित होने वाला था, उसे भी स्थगित कर दिया गया है।
इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती 2019 (सीएचएसएल) और जूनियर इंजीयर परीक्षा और कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती 2019 (सीएचएसएल) की 20 मार्च से परीक्षा स्थगित की गई है। वहीं 30 मार्च को होने वाली जूनियर इंजीनियर परीक्षा भी स्थगित की गई है।

Home / Education News / Exam Tips & Tricks / Coronavirus: एसएससी ने कई परीक्षाओं की मेडिकल परीक्षाएं स्थगित की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.