scriptShiksha mitra : इंतजार ख़त्म, जल्द आ रहा सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला   | supreme court decision on shiksha mitra latest news in hindi | Patrika News

Shiksha mitra : इंतजार ख़त्म, जल्द आ रहा सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला  

Published: Jul 23, 2017 03:30:00 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

Shiksha mitra decision  :  देश के सर्वोच्च न्यायलय के फैसले द्वारा शिक्षामित्रों का इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है।

shiksha mitra latest news in hindi

shiksha mitra samayojan

shiksha mitra decision : देश का सर्वोच्च न्यायलय जल्द ही उत्तर प्रदेश शिक्षामित्रों का फैसले को लेकर इंतजार जल्द खत्म करने जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट अगस्त माह के आखिर तक shiksha mitra का अंतिम फैसला सुना सकता हैं। कोर्ट ने आदेश भी दिया की फैसले वाले दिन शिक्षा मित्रों को परिसर में नहीं आने दिया जायेगा। मगर फैसला आने से दो दिन पूर्व शिक्षा मित्रों को इसकी जानकारी हो जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रूपेंद्र सिंह सोढ़ी और अन्य अधिवक्ताओं का कहना है की जुलाई में सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोई फैसला नहीं सुनाया जायेगा। वहीँ शिक्षा मित्रों का फैसला 24 अगस्त को आने की सम्भावना है।

पक्ष में आने की उम्मीद 
शिक्षामित्रों का सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला अगस्त के प्रथम सप्ताह में आ सकता है। माना जा रहा है की प्रदेश में लाखों की संख्या में शिक्षा मित्र अपने भविष्य का फैसला सुनने इन्तजार कर रहे हैं। कोर्ट का फैसला शिक्षा मित्रों के पक्ष में आने की उम्मीद हैं। 

 जैसा की आपको मालूम है उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों की याचिका पर जस्टिस रोहिंग्टन नरीमन ने सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था क्योंकि वे केस में पैरवी कर चुके थे। मामले पर अंतिम फैसले को लेकर बहस अगस्त में होगी। सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि अब किसी को अंतरिम राहत नहीं दी जाएगी और केस में अंतिम बहस होगी। 
पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आदेश दिया था कि मामले की अगली सुनवाई के दिन एक भी शिक्षामित्र कोर्ट में नहीं आना चाहिए। यदि एक भी शिक्षामित्र कोर्ट में घुसा तो मामले की सुनवाई नहीं की जाएगी।
 कोर्ट के आदेश पर गत वर्ष 1,37,000 शिक्षामित्रों को समायोजित कर उत्तरप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक के पद पर लिया गया है। शिक्षामित्रों के लिए पेश वकील मीनेश दुबे की दलील है कि जो छात्र TET पास हैं, उन्हें नौकरी से नहीं हटाया जा सकता।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में चिट्ठियां लिखने से बात नहीं बनेगी। हमें इस मामले में हिंदी और अंग्रेजी में बहुत चिट्ठियां आ रही हैं, लेकिन हमने इन चिट्ठियों के लिए WPB यानी वेस्ट पेपर बास्केट का इंतजाम किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो