स्वच्छ भारत समर इंटरर्नशिप : रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढक़र हुई 15 जून
सरकार ने स्वच्छ भारत समर इंटरर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर १५ जून कर दिया है।

सरकार ने स्वच्छ भारत समर इंटरर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर १५ जून कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने २९ अप्रेल को मन की बात में इस इंटर्नशिप की घोषणा की थी। इसके तहत अब हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस के स्टूडेंट्स और नेहरू युवा केंद्र संगठन के सदस्य अब १५ जून तक इंटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पहले यह आखिरी तारीख १५ मई थी।
सरकारी की ओर से स्टेटमेंट जारी कर कहा गया है कि यह एक्स्टेंशन इसके लिए गया है ताकि देशभर के वे बच्चे जो अब तक परीक्षाओं में उलझे हुए थे, वे भी इस इंटर्नशिप में हिस्सा ले सकें। स्टूडेंट्स और नेहरू युवा केंद्र संगठन के सदस्य स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप लेने के लिए - www.sbsi.mygov.in पर साइन अप कर सकते हैं। इसके तहत इंटर्नस को कम से कम १०० घंटे किसी गांव में सैनिटेशन से संबंधित कार्य करना होगा, तभी उन्हें स्वच्छ भारत सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Education News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi