तमिलनाडु 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
तमिलनाडु हायर सेकेंडरी बोर्ड की 12वीं के नतीजे बुधवार सुबह घोषित कर दिए गए।

तमिलनाडु हायर सेकेंडरी बोर्ड की 12वीं के नतीजे बुधवार सुबह घोषित कर दिए गए। परिणाम सरकारी परीक्षा निदेशालय ने घोषित किया। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ है। तमिलनाडु एवं पुद्दुचेरी में 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से 6 अप्रेल तक हुई थी। सामान्य रूप से परिणाम 91.1 प्रतिशत रहा। लड़कियों ने 94.1 पास प्रतिशत के साथ लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री के ए सेनगोट्टायन ने सफल बच्चों को मुबारक बाद दी है।
पिछले साल के मुकाबले इस साल (2018) पास अनुपात एक प्रतिशत कम रहा है और 2016 के मुकाबले 0.30 प्रतिशत कम रहा है। 7 लाख 98 हजार 614 बच्चों ने १२वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। महज एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार ने परीक्षा दी थी। 0.03 प्रतिशत बच्चों ने 1180 से अधिक अंक हासिल किए हैं, जबकि अधिकांश बच्चों ने 701-800 की रेंज में अंक हासिल किए हैं। सबसे ज्यादा बच्चे होम साइंस (गृह विज्ञान) विषय (99.78 प्रतिशत) में हुए। कुल 3 हजार 651 बच्चों ने होम साइंस विषय में परीक्षा दी थी।
सबसे कम पास प्रतिशत इतिहास का रहा। इस विषय का पास प्रतिशत 89.19 रहा। कुल 1 हजार 907 स्कूलों का पास प्रतिशत शत प्रतिशत रहा। स्कूल शिक्षा मंत्री के ए सेनगोट्टायन ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो निजी स्कूल 12वीं में अच्छे अंक लाने बच्चों के साथ इश्तिहार देंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विज्ञान वर्ग का पास प्रतिशत 84.29 रहा, जबकि वाणिज्य और कला वर्ग का पास प्रतिशत क्रमश: 87.45 और 79.65 रहा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Education News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi