bell-icon-header
शिक्षा

TN Board SSLC 10th Result 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी, ऐसे करें चेक

TN Board SSLC 10th Result 2020 : तमिल नाडु डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (Tamil Nadu Directorate of Government Examination) (TNDGE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लास 10 परीक्षा (class 10 examinations) का परिणाम जारी कर दिया है। जो स्टूडेंट्स 10वीं परीक्षा (TN SSLC examination) में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Aug 10, 2020 / 09:59 am

जमील खान

TN Board SSLC 10th Result 2020 : तमिल नाडु डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (Tamil Nadu Directorate of Government Examination) (TNDGE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लास 10 परीक्षा (TN Board class 10 examinations) का परिणाम जारी कर दिया है। जो स्टूडेंट्स 10वीं परीक्षा (TN SSLC examination) में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल करीब 9 लाख बच्चों ने तमिल नाडु क्लास 10 परीक्षा (Tamil Nadu class 10 examination) दी थी। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 29 अप्रेल को 10वीं के परिणाम (Tamil Nadu SSLC results) जारी किए गए थे। हालांकि, इस साल कोविड-19 महामारी के चलते रिजल्ट जारी करने में देरी हुई।

TN SSLC Results 2020 : ऐसे करें चेक
-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in, dge.tn.gov.in पर जाएं

-होमपेज खुलने पर ‘download TN SSLC Result’ लिंक पर क्लिक करें

-अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर एंटर करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

इससे पहले, तमिल नाडु बोर्ड (Tamil Nadu board) ने क्लास 11 का रिजल्ट जारी किया था। टीएन क्लास 11 परीक्षा (TN Class 11 exams) में 96.04 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। क्लास 12 रिजल्ट (TN Class 12th Result) 16 जुलाई को जारी किया गया था। 12वीं का पास प्रतिशत 92.3 प्रतिशत रहा।

नोट : Tamil Nadu class 10 results देखने के लिए यहां क्लिक करें

Hindi News / Education News / TN Board SSLC 10th Result 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी, ऐसे करें चेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.