scriptTripura 12th board result 2018 : 8 जून को जारी होगा रिजल्ट | Tripura 12th board result 2018 to be declare on June 8 | Patrika News

Tripura 12th board result 2018 : 8 जून को जारी होगा रिजल्ट

Published: Jun 06, 2018 04:09:28 pm

त्रिपुरा १२वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स का इंतजार अब जल्दी खत्म होने वाला है।

TS LAWCET 2018 and TS PGLCET 2018 result

TS LAWCET 2018 and TS PGLCET 2018 result

त्रिपुरा १२वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स का इंतजार अब जल्दी खत्म होने वाला है। त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (टीबीएसई) १२वीं क्लास के आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट Tripura 12th board result 8 जून को जारी करने जा रहा है। बोर्उ की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही बोर्ड फाजिल आर्ट्स और फाजिल थिअलॉजी परीक्षा का परिणाम भी जारी करेगा। टीबीएसई १२वीं क्लास का आर्ट्स और कॉमर्स TBSE class 12 arts and commerce result का रिजल्ट 8 जून को सुबह 9.30 बजे जारी करेगा। आपको बता दें कि १२वीं साइंस का रिजल्ट २२ मई को ही घोषित किया जा चुका है।
बोर्ड ने १२वीं साइंस TBSE 12th Science Result का रिजल्ट बोर्ड के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुए संवाददाता सम्मेलन में ही जारी किया था। इससे पहले टीबीएसई ने विधानसभा को ध्यान में रखते हुए १२वीं की परीक्षा भी टाल दी थी। पहले यह परीक्षा ५ मार्च से निर्धारित थी, लेकिन यह ८ मार्च से शुरू की गई थी। इस साल करीब २७००० स्टूडेंट्स ने १२वीं और ५५००० स्टूडेंट्स ने १०वीं क्लास की परीक्षा दी है।
टीबीएसई १२वीं आर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tbse.in पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं। उन्हें TBSE12 टाइप कर स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखकर 54242 या 56070 पर भेजना होगा।
स्टूडेंट्स ऐसे देखें अपना रिजल्ट

अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स टीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट tbse.in पर लॉगऑन करें। इस साइट के होम पेज पर आपको TBSE class 12 arts result or TBSE class 12 commerce result का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करेते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको मांगी गई डीटेल्स डालनी होंगी। डीटेल्स डालते ही सब्मिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा। अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना न भूलें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो