शिक्षा

TSBIE Intermediate Results 2019 : ऐसे डाउनलोड करें इंटरमीडिएट प्रथम और द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम

TSBIE Intermediate 1st and 2nd Year Result 2019

जयपुरApr 18, 2019 / 01:51 pm

Deovrat Singh

TSBIE Intermediate 1st and 2nd Year Result 2019

TS Intermediate 1st and 2nd year result 2019 : तेलंगाना इंटरमीडिएट प्रथम और द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम आज यानी 18 अप्रैल शाम 5 बजे तक जारी किए जाएंगे। शिक्षा सचिव बी जनार्दन रेड्डी आज तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) परिणामों की घोषणा करेंगे। जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है, वे अपने परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकेंगे।

TS Intermediate 1st and 2nd year result 2019 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

TS Intermediate Results 2019 की घोषणा के बाद, टीएस इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणाम बोर्ड की विभिन्न वेबसाइटों http://tsbie.cgg.gov.in, www.bie.telangana.gov.in, www.exam.bie.telangana.gov.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे – छात्र अपना रिजल्ट चेक करने और डाउनलोड करने के लिए इन वेबसाइट पर जा सकते हैं। सर्वर पर दबाव के चलते थोड़ी समस्या आ सकती है लेकिन विद्यार्थी ऊपर दी गई वेबसाइट्स में से किसी भी वेबसाइट पर जाकर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। TSBIE मोबाइल ऐप सर्विसेज के माध्यम से भी परिणाम उपलब्ध कराया जाएगा, इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
TS Intermediate Results 2019 डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई किस भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

http://tsbie.cgg.gov.in

www.exam.bie.telangana.gov.in

http://results.cgg.gov.in

www.bie.telangana.gov.in

http://bie.tg.nic.in

http://examresults.ts.nic.in

इस वर्ष TSBIE द्वारा 27 फरवरी से 16 मार्च तक TS इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षा आयोजित की गई थी और दूसरे वर्ष की परीक्षा 28 फरवरी से 18 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी। आपको बता दें कि पिछले वर्ष, Telangana Intermediate 2nd year के छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 67.06% था। Telangana Intermediate 1st year result 2018 का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 62.35% था।
How To Download TS Intermediate 1st and 2nd year result 2019
विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://tsbie.cgg.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही दो परिणामों के दो विकल्प (प्रथम और द्वितीय वर्ष) सामने होंगे, यहाँ संबंधित परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा। आगे विद्यार्थी को नई टैब में भेजा जाएगा, जहां रोल नंबर सहित मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करना होगा। सबमिट करने के साथ ही परिणाम दिखाई देंगे, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।

Home / Education News / TSBIE Intermediate Results 2019 : ऐसे डाउनलोड करें इंटरमीडिएट प्रथम और द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.