scriptUGC NET 2018 : इस तारीख को बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | UGC NET 2018 : September 30 is last date for online registration | Patrika News

UGC NET 2018 : इस तारीख को बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

locationजयपुरPublished: Sep 24, 2018 03:17:21 pm

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दिसंबर 2018 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 सितंबर को बंद हो जाएगी। एडमिट कार्ड 19 नवंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे

UGC NET 2018 Registration

UGC NET Registration

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दिसंबर 2018 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 सितंबर को बंद हो जाएगी। एडमिट कार्ड 19 नवंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे और रिजल्ट 10 जनवरी, 2019 को घोषित किया जाएगा। परीक्षा 84 विषयों में देश के 91 शहरों में 9 से 23 दिसंबर, 2018 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन सहायक प्रोफेसर के पद या Junior Research Fellowship (JRF) या दोनों के लिए किया जाता है। उम्मीदवार 1 अक्टूबर, 2018 तक रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा कर सकते हैं।

UGC NET 2018 : नया परीक्षा पैटर्न
इस साल से परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से करवाया जाएगा और तीन पेपरों की जगह इस बार सिर्फ दो पेपर ही होंगे- पेपर 1 और पेपर 2।

-पेपर 1 : यह 100 अंकों का होगा और इसमें 50 अनिवार्य बहुउद्देश्य प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा और सामान्य प्रकृति का होगा। इसके जरिए उम्मीदवारों की शिक्षण/अनुसंधान योग्यता का परीक्षण किया जाएगा। पेपर की अवधि एक (सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक) घंटे की होगी।

-पेपर 2 : यह 100 अंकों का होगा और इसमें 100 अनिवार्य बहुउद्देश्य प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा और यह उम्मीदवारों द्वारा चयनित विषय पर आधारित होगा। प्रश्न पत्र दो घंटे (सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक) का होगा।


UGC NET 2018 : ऑनलाइन आवेदन करने के लिए मानदंड
जिन लोगों ने यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से मानविकी और सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर साइंस और एपलिकेशन्स, इलेक्ट्रॉनिक साइंस आदि में कम से कम 55 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों में डिग्री हासिल की हो वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो स्नातकोत्तर की डिग्री के अंतिम वर्ष में हैं या परीक्षा दे चुके हैं और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वे भी नेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार जेआरएफ के लिए अर्हता प्राप्त करने में सफल होते हैं, वे विभिन्न योजनाओं के तहत यूजीसी की फैलोशिप प्राप्त करने के पात्र होंगे। इस ऑफर की वैधता तीन साल की होगी। इसके लिए उम्मीदवार अपने स्नातकोत्तर के विषय में ही शामिल हो पाएंगे।

UGC NET 2018 : जरुरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 1 सितंबर, 2018

-परीक्षा तिथि : 9 से 23 दिसंबर, 2018

-परिणाम (रिजल्ट) : 10 जनवरी, 2019

पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से मास्टर्स डिग्री या समकक्ष विषयों में न्यूनतम 55 डिग्री प्रतिशत हासिल किए हों। ओबीसी, अनुसूचित जाति (एससी)/अनुसूचित जनजाति (एसटी)/दिव्यांग और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को पांच अंकों की छूट दी जाएगी। जो उम्मीदवार मास्टर्स के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी नेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को नेट परिणाम की तारीख से दो साल के भीतर मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा को तय अंकों के साथ पूरा करना होगा।

उम्र सीमा

जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) : जेआरएफ में शामिल होने के लिए ऊपरी उम्र सीमा को दो साल बढ़ा दिया गया है। पहले इसमें शामिल होने के लिए 28 साल थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 साल कर दिया गया है।

UGC NET : ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं
स्टुडेंट्स की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने साफ कर दिया है कि आधार संख्या केवल पहचान के प्रकारों में से एक है और यह अनिवार्य नहीं है। यूजीसी-नेट बुलेटिन दिसंबर, 2018 में साफ कहा गया है कि पहचान के रूप में उम्मीदवार पासपोर्ट, राशन कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर या सरकार की ओर से जारी किसी भी पहचान पत्र के नंबर दे सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो