scriptUGC NET 2019 : आवेदन की आज अंतिम तिथि, ऐसे करें आवेदन | UGC NET 2019 : 15 october is Last date for registration NTA UGC NET 20 | Patrika News

UGC NET 2019 : आवेदन की आज अंतिम तिथि, ऐसे करें आवेदन

locationजयपुरPublished: Oct 15, 2019 02:23:35 pm

UGC NET 2019 : UGC NET December 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता टेस्ट (National Eligibility Test) (NET) के लिए रजिस्टर करने की आज अंतिम तिथि है।

national eligibility test, National Testing Agency, NET, NTA UGC NET 2019, NTA UGC NET 2019 Registration, UGC NET December 2019, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, राष्ट्रीय पात्रता टेस्ट, Jobs News, Jobs News in Hindi

national eligibility test, National Testing Agency, NET, NTA UGC NET 2019, NTA UGC NET 2019 Registration, UGC NET December 2019, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, राष्ट्रीय पात्रता टेस्ट, Jobs News, Jobs News in Hindi

UGC NET 2019 : UGC NET December 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता टेस्ट (National Eligibility Test) (NET) के लिए रजिस्टर करने की आज अंतिम तिथि है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आज अर्थात् 15 अक्टूबर 2019 की रात 11.50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि आवेदन की पहले तिथि 9 अक्टूबर थी जिसे उम्मीदवारों के अनुरोध पर बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2019 कर दिया गया था। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ाने के साथ साथ फीस जमा करने की आखिरी तारीख को भी आगे बढ़ाया गया था। फीस जमा करने की आखिरी तारीख पहले 10 अक्टूबर थी, जिसे बढ़ाकर अब 16 अक्टूबर कर दिया गया है। ऑनलाइन फॉर्म में सुधार के लिए विंडो 18 से 25 अक्टूबर तक खुलेगी। परीक्षा 2 से 6 दिसंबर, 2019 तक आयोजित की जाएगी। जून परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होगी।

UGC NET December 2019 : ऐसे करें अप्लाई
Step I – आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in पर लॉग इन करें।
Step II – होमपेज खुलने पर ‘UGC NET 2019 December registration’ लिंक पर क्लिक करें।
Step III – इस लिंक पर क्लिक करने से एक नया पेज खुलेगा, इस वेबपेज पर निजी डिटेल्स भरने के बाद रजिस्टर करें।
Step IV – नए बनाए गए पंजीकरण नंबर का प्रयोग करके लॉग इन करें, इसके बाद फॉर्म भरे तथा डॉक्यूमेंट्स की इमेजेज अपलोड करें।
Step V – पेमेंट करें। इस तरह आपका आवेदन पूर्ण होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो