शिक्षा

UGC NET 2021: नेट परीक्षा तिथि जारी, nta.ac.in से करें आवेदन

 
UGC NET 2021: कोविड-19 के चलते दिसंबर 2020 और जून 2021 की आवेदन की प्रक्रिया में विलंब हुई। अब एनटीए ने एक साथ दोनों सत्र का एग्जाम आयोजित कराने का फैसला लिया है।

Aug 11, 2021 / 06:04 pm

Dhirendra

UGC NET 2021

UGC NET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( UGC ) नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 सत्र की परीक्षा एक साथ आयोजित कराने का फैसला लिया है। अब दोनों सत्रों की परीक्षा एक साथ 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 के बीच आयोजित होगी। कोरोना महामारी के चलते दिसंबर 2020 और जून 2021 की आवेदन की प्रक्रिया में विलंब हुई और अब एक साथ दोनों सत्र का एग्जाम आयोजित कराने का फैसला लिया गया है।
2 शिफ्ट में होगा परीक्षा का आयोजन

यूजीसी नेट ( NET ) अक्टूबर के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in व nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नेट परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पांच सितंबर 2021 है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2021 है। आवेदक 7 सितंबर से 12 सितंबर के बीच अपने आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकेंगे। 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से छह बजे तक होग। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित ( CBT ) मोड से किया जाएगा। इस टेस्ट में दो पेपर होंगे। दोनों पेपर में बहु विकल्पीय प्रश्न होंगे।
यह भी पढ़ें

एक से ज्यादा है बैंक एकाउंट तो जल्द करें ये काम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

कोरोना के चलते स्थगित हुई थी दिसंबर 2020 की परीक्षा

इससे पहले दिसंबर 2020 सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा 2 मई से 17 मई 2021 के बीच होने वाली थी। कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। यूजीसी नेट दिसंबर 2020 के लिए आवेदन की प्रकिया फरवरी-मार्च 2021 में शुरू हुई थी। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने यूजीसी नेट दिसंबर 2020 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया लेकिन वह पूरी तरह से आवेदन सब्मिट नहीं कर पाए वो https://ugcnet.nta.nic.in, www.nta.ac.in पर जाकर आवेदन पूरा कर सकते हैं।
Important Dates:

आवेदन की अंतिम तिथि – पांच सितंबर 2021

फीस भुगतान की अंतिम तिथि – 6 सितंबर 2021

आवेदन पत्र में सुधार की तिथि – 7 सितंबर से 12 सितंबर 2021
परीक्षा तिथि – 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर

Home / Education News / UGC NET 2021: नेट परीक्षा तिथि जारी, nta.ac.in से करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.