10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UGC NET Exam 2024: 18 जून को होगी परीक्षा, एग्जाम देने से पहले जान लें ये नियम 

UGC NET Exam 2024: आज से दो दिन बाद एनटीए द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन होने वाला है। परीक्षा देने जाने से पहले सभी दिशा-निर्देश को अच्छे से पढ़ लें।

UGC NET

UGC NET Exam 2024: आज से दो दिन बाद एनटीए द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन होने वाला है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) भी रिलीज कर दिया गया है। ऐसे छात्र जो परीक्षा देने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, ugcnet.nta.nic.in। वहीं परीक्षा देने जाने से पहले जरूरी दिशा-निर्देश पढ़ लें।

यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड (UGC NET Exam Admit Card) के पीछे परीक्षा से संबंधित कई सारे निर्देश दिए होंगे। इन्हें ठीक से पढ़ लें और इनका पालन करें। किसी प्रकार की चूक से आपका एक साल खराब हो सकता है। 18 जून को परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होंगी। पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक की।

यह भी पढ़ें- टेस्ला में काम करने वाले ये भारतीय शख्स कौन हैं, एलन मस्क भी हैं फैन

समय से पहले पहुंचें (UGC NET Exam 2024)

एडमिट कार्ड परी दिए रिपोर्टिंग टाइम से पहले ही केंद्र पहुंच जाएं। घर से निकलते समय अतिरिक्त समय लेकर चलें ताकि रास्ते में किसी प्रकार की कोई बाधा आने पर भी लेट न हों। पेपर खत्म होने तक एग्जम हॉल नहीं छोड़ सकते और शिफ्ट शुरू होने के कम से कम आधे घंटे पहले केंद्र पहुंच जाएं। 

एडमिट कार्ड जरूर रखें (UGC NET Admit Card 2024)

परीक्षा देने जा रहे हैं तो एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर रख लें। एडमिट कार्ड में कोई परेशानी दिख रही है तो समय रहते एनटीए से संपर्क कर लें। एनटीए से संपर्क करने के लिए ugcnet.nta.ac.in या ugcnet.ntaonline.in पर संपर्क करें। इसके साथ ही आप ugcnet@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं। एनटीए का संपर नंबर है – 011 – 40759000 

यह भी पढ़ें- राजस्थान की बेटियां बनेगी सशक्त!…प्रशिक्षित PTI से सीखेंगी खुद की सुरक्षा करना


आईडी प्रूफ और फोटोग्राफ 

अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जरूर ले जाएं जो आपको अटेंडेंस शीट पर लगानी होगी। ध्यान रहे कि आपने जो फोटोग्राफ चुना है, वो एडमिट कार्ड पर लगी हो। साथ ही एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ भी जरूर रखें। अगर कोई और सर्टिफिकेट जैसे पीएडब्ल्यूबीडी वगैरह अप्लाई होता है तो वो भी साथ जरूर ले जाएं।

यह भी पढ़ें- अब बोर्ड रिजल्ट का नहीं है डर, साल में दो बार होगी परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने दी मंजूरी

कपड़ों का रखें ध्यान (UGC NET Exam Guidelines)

ऐसे कपड़ें न पहनें जिनमें बहुत सारी जेब हों। इसके अलावा जूते पहनकर केंद्र पर न जाएं। महिलाएं भी कपड़ों का ध्यान रखें और जूते या हील वाली सैंडल पहनकर परीक्षा केंद्र पर न जाएं। कोई खास कपड़ा जैसे पगड़ी, हिजाब वगैरह पहनते हैं तो सेंटर पर चेकिंग के लिए समय से एक से डेढ़ घंटा पहले पहुंचें। 

गैजेट्स न ले जाएं 

कोई भी कीमती सामान जैसे मोबाइल फोन, पर्स, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, महंगी ज्यूलरी जैसा सामान भी अपने साथ न रखें। किसी तरह की कॉपी-किताब, नोट्स या संबंधित सामग्री साथ न ले जाएं।