scriptयूजीसी की सिफारिश : डीयू, आईआईटी-मद्रास, खडग़पुर को मिले विशिष्ट संस्थान का दर्जा | UGC Recommendation : DU, IIT Madras should get IoE status | Patrika News

यूजीसी की सिफारिश : डीयू, आईआईटी-मद्रास, खडग़पुर को मिले विशिष्ट संस्थान का दर्जा

locationजयपुरPublished: Aug 03, 2019 05:34:07 pm

Institution of Eminence status : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) (यूजीसी) (UGC) ने मद्रास और खडग़पुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) और दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) (डीयू) को विशिष्ट संस्थान (Institution of Eminence) (आईओई) (IoE) का दर्जा देने की सिफारिश की। इसके अलावा, हैदराबाद विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को भी आईओई का दर्जा देने की सिफारिश की गई है।

University Grants Commission

University Grants Commission

Institution of Eminence status : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) (यूजीसी) (UGC) ने मद्रास और खडग़पुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (Indian Institute of Technology) (आईआईटी) (IIT) और दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) (डीयू) (DU) को विशिष्ट संस्थान (Institution of Eminence) (आईओई) (IoE) का दर्जा देने की सिफारिश की। इसके अलावा, हैदराबाद विश्वविद्यालय (Hyderabad University) और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banarass Hindu University) को भी आईओई का दर्जा देने की सिफारिश की गई है। आईओई की सूची में आईआईटी-बंबई, आईआईटी-दिल्ली और भारतीय विज्ञान संस्थान (Indian Science Institute) (आईआईएससी) शामिल हैं, जो क्यूएस वल्र्ड रैंकिंग (QS World Ranking) के शीर्ष 200 संस्थानों में शामिल हैं।

यूजीसी ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) से सरकारी विश्वविद्यालयों के अलावा कई निजी विश्वविद्यालयों को भी आईओई का टैग देने की सिफारिश की है, जिनमें शिवनादर विश्वविद्यालय (उत्तर प्रदेश), ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (हरियाणा), जामिया हमदर्द (Jamia Hamdard) (नई दिल्ली), वीआईटी (वेल्लोर), अमृता विश्व विद्यापीठम (Amrita Vidyapeetham) (बेंगलूरु), कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलोजी (Kalinga Institute of Industrial Technology) (भुवनेश्वर) और सत्य भारती फाउंडेशन (Satya Bharti Foundation) शामिल हैं।

जिन विश्वविद्यालयों को यह टैग देने से इनकार किया गया है, उनमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University), अशोका यूनिवर्सिटी, तेजपुर विश्वविद्यालय, केआरईए यूनिवर्सिटी, जादवपुर विश्वविद्यालय, अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमैन सेट्टलमेंट्स, बेंगलूरु और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ, गांधीनगर शामिल हैं। यूजीसी की परिषद की बैठक में शुक्रवार को इस पर फैसला किया गया।

दिलचस्प बात यह है कि सरकार द्वारा नियुक्त एन. गोपालास्वामी की अध्यक्षता वाली अधिकार प्राप्त विशेषज्ञों की समिति (ईईसी) ने 30 संस्थानों को यह टैग प्रदान करने की सिफारिश की थी, लेकिन यूजीसी की इस सूची में 20 विश्वविद्यालय हैं। यूजीसी ने कहा कि योजना के अनुसार, सिर्फ 20 संस्थानोंं को ही यह टैग प्रदान किया जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो