scriptUniraj Admission 2018 यूजी एडमिशन में बढ़ रहा है स्टूडेंट्स का उत्साह | Uniraj Admission process 2018 RU First Cut-off | Patrika News

Uniraj Admission 2018 यूजी एडमिशन में बढ़ रहा है स्टूडेंट्स का उत्साह

Published: Jun 09, 2018 08:11:43 am

Submitted by:

Deovrat Singh

Uniraj admission 2018 शुक्रवार देर रात तक 16280 फॉर्म हुए जनरेट

Uniraj admission 2018

Uniraj admission 2018

Uniraj Dmission 2018 राजस्थान यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स की दौड़ अब एडमिशन के लिए दिखाई दे रही है। लिहाजा पीजी एंट्रेंस के बाद अब यूजी एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स विवि की ऑफिशियल वेबसाइट पर दाखिले के लिए फॉर्म जनरेट कर रहे हैं। जहां राजस्थान यूनिवर्सिटी के चारों संघटक कॉलेजों में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स आवेदन कर रहे हैं। साथ ही यूजी एडमिशन सेशन 2018-19 के लिए विवि के केन्द्रों के लिए भी फॉर्म जनरेट किए जा रहे हैं। शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक शाम 8.00 बजे तक 16280 फॉर्म जनरेट हो चुके थे। विवि से मिली जानकारी के अनुसार एडमिशन के लिए पहली कटऑफ लिस्ट 17 जून से जारी होगी। शुक्रवार देर रात तक 16280 फॉर्म हुए जनरेट
ये हैं संघटक कॉलेजों का आंकड़ा RU Admission Process
कॉमर्स कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में 449, बीकॉम पास कोर्स 1306, बीबीए में 368, और बीसीए में 221 फॉर्म जनरेट हुए हैं। राजस्थान कॉलेज में बीए ऑनर्स में 567 और बीए (पास कोर्स) 1475, महाराजा कॉलेज में बीएससी (ऑनर्स) में 1115, बीएससी (पास कोर्स) में 2785 और बीसीए में 241 फॉर्म जनरेट हुए। महारानी कॉलेज में बीए (ऑनर्स) में 846, बीए (पासकोर्स) में 1546, बीकॉम (ऑनर्स) में 534, बीकॉम (पासकोर्स) में 1075, बीएससी (होमसाइंस) में 37, बीएससी (ऑनर्स) में 796, बीएससी (पासकोर्स) में 1657 , बीबीए में 326 और बीसीए में 170 स्टूडेंट्स के फॉर्म जनरेट हुए।
Unirj Cutoff Admission 2018 राजस्थान विश्वविद्यालय और उसके संघटक कॉलेज से स्नातक करने वाले अभ्यर्थियों ने आवेदन शुरू कर दिए है। राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा 17 जून को पहली कटऑफ जारी की जाएगी। कटऑफ जारी होने के साथ ही विद्यार्थी को अपने दस्तावेज के साथ फीस जमा करवानी होगी। राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा मास्टर डिग्री के लिए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी पीजी प्रवेश प्ररीक्षा के आवेदन पत्र जारी कर दिए गए है। विश्वविद्यालय द्वारा पिछले सत्र की परीक्षाओं के परिणाम भी जारी किये जा रहे हैं वाणिज्य स्नातक के तीनों वर्ष के परिणाम जारी होने के साथ ही अब विज्ञान संकाय के भी परिणाम होने वाले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो