scriptAllahabad University counselling 2020: बीए और बीएससी कोर्सेस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग कल से शुरू | University of Allahabad BA and BSc counselling schedule | Patrika News

Allahabad University counselling 2020: बीए और बीएससी कोर्सेस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग कल से शुरू

locationजयपुरPublished: Nov 16, 2020 04:43:12 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

Allahabad University counselling 2020: बीए और बीएससी कोर्सेस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 17 नवंबर 2020 से शुरू हो रही है। जो कैंडिडेट्स स्नातक कक्षाओं में एडमिशन लेना है, वे काउंसलिंग में शामिल हो सकते है।

mdsu admission process

mdsu admission process

Allahabad University counselling 2020: बीए और बीएससी कोर्सेस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 17 नवंबर 2020 से शुरू हो रही है। जो कैंडिडेट्स स्नातक कक्षाओं में एडमिशन लेना है, वे काउंसलिंग में शामिल हो सकते है। इलाहबाद विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार 17 नवंबर मंगलवार को सभी वर्ग के स्टूडेंट्स की काउंसलिंग शुरू होगी।

इलाहबाद विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के मुताबिक़ 17 नवंबर 2020 को सभी वर्ग के स्टूडेंट्स जिनका कट ऑफ मेरिट 186 या इससे अधिक है। उनकी काउंसलिंग 17 नवंबर को होगी. इसी दिन एसटी वर्ग के सभी स्टूडेंट्स को भी बुलाया गया है। 18 नवंबर 5 बजे तक विषय आवंटित होगा. तथा अगले दिन यानी 19 नवंबर 2020 को शाम पांच बजे तक फीस जमा होगी।

18 नवंबर 2020 को सभी वर्ग के स्टूडेंट्स जिन्हें 174 या इससे अधिक अंक मिले हैं, उनकी काउंसलिंग होगी. वहीं इसी दिन एसटी के सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया है. डाक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन ऑनलाइन किया जायेगा. इनके विषयों का आवंटन 19 नवंबर को किया जायेगा जबकि फीस 20 नवंबर 2020 को जमा की जायेगी। इस प्रकार बीए की काउंसलिंग दो दिन तक चलेगी. उसके बाद बीएससी की काउंसलिंग शुरू होगी।

BSc Biology Counselling
बीएससी बायोलॉजी की काउंसलिंग 20 नवंबर 2020 से शुरू होगी। काउंसलिंग के लिए सभी वर्ग के कैंडिडेट्स को इसी दिन बुलाया गया है. वे कैंडिडेट्स जिनका अंक 172 या उससे अधिक है उन सभी की काउंसलिंग 20 नवंबर को होगी। इसी दिन सभी कैंडिडेट्स को अपने दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। सीट का आवंटन 21 नवंबर 2020 को किया जाएगा जबकि इसी दिन फीस भी जमा की जायेगी।

बीएससी मैथ नई कटऑफ जारी: बीएससी गणित में एडमिशन की नई कटऑफ जारी कर दी गई है। इसकी काउंसलिंग 17 नवंबर 2020 को आयोजित की जायेगी। सभी वर्ग के कैंडिडेट्स जिसे 176 या इससे अधिक अंक मिले हैं तथा ईडग्ल्यूएस के 160 या इससे अधिक अंक पाने वाले स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो