शिक्षा

UPMSP Date Sheet Exam 2020 : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 की डेट शीट जारी, यहां देखें

UPMSP Date Sheet Exam 2020 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है।

Jul 02, 2019 / 03:05 pm

Deovrat Singh

UP Board Date Sheet Exam 2020

UPMSP Date Sheet Exam 2020 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है। यूपी बोर्ड ने 2019 -2020 शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होते ही जारी शेड्यूल जारी कर दिया। यूपी बोर्ड डेट शीट 2020 के मुताबिक 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने परीक्षाओं का टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किया है। विद्यार्थियों को वेबसाइट पर जाकर टाइम टेबल (UP Board Exam Date Sheet 2020) चेक कर सकते हैं।
UPMSP High School Date Sheet Exam 2020 के अनुसार सत्र 2020 में आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च 2020 को खत्म होगी। वहीं UPMSP Intermediate Date Sheet Exam 2020 के अनुसार यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 20 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी। शेड्यूल जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि 55 लाख से अधिक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश बोर्ड 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2020 में भाग लेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कैलेंडर स्कूलों द्वारा पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए मासिक कार्यक्रम निर्धारित करता है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि शैक्षणिक सत्र हर साल 200 से अधिक दिनों तक चले, जैसा कि पीटीआई द्वारा रिपोर्ट किया गया है।

UP Board Date Sheet Exam 2020 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

UP Board High school, Intermediate Date Sheet 2020
इसके अलावा कॉपी मूल्यांकन कार्य 15 मार्च से शुरू होने कर 10 दिनों में समाप्त हो जाएगा, जबकि परिणाम 20 अप्रैल से 25 अप्रैल, 2020 के बीच घोषित किए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 10 जुलाई से शुरू होगा। यूपी बोर्ड (UP board) की परीक्षाएं 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से लेकर सुबह 11:15 तक होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5:15 तक चलेगी। 10 की परीक्षाएं 12 दिनों तक चलेंगी, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिनों में खत्म हो जाएंगी

Hindi News / Education News / UPMSP Date Sheet Exam 2020 : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 की डेट शीट जारी, यहां देखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.