scriptUPSC ESE 2018, 29 दिसम्बर तक ही होगा एडमिट कार्ड में संशोधन | Patrika News
शिक्षा

UPSC ESE 2018, 29 दिसम्बर तक ही होगा एडमिट कार्ड में संशोधन

5 Photos
6 years ago
1/5

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) नई दिल्ली, ऑल इंडिया इंजीनियरिंग सर्विस प्री एग्जाम 2018 का आयोजन आगामी 07 जनवरी को करने जा रहा है। इस परीक्षा के लिये ई- एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।

2/5

यूपीएससी ने परीक्षा से जुड़े विस्तृत दिशा- निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि यदि एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी हो तो अभ्यर्थी 29 दिसम्बर तक अपनी प्रॉब्लम ई मेल आईडी usengg- upsc@nic.in पर भेज सकते हैं।

3/5

यूपीएससी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि परीक्षार्थी परीक्षा के दिन अपने साथ आईकार्ड के रूप में वोटर आई कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड लेकर आ सकते हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा के प्रत्येक सेशन के लिये अपने पास एक फोटोग्राफ सुरक्षित रखना होगा।

4/5

परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को अपने साथ ब्लैक बाल प्वॉइंट पेन लेकर आना होगा। बता दें कि इस परीक्षा का नोटिफिकेशन 27 सितम्बर को जारी किया गया था। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन 23 अक्टूबर तक जमा करवाया गया।

5/5

गौरतलब है कि ऑल इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम तीन स्टेज में सम्पन्न होना है। जिसमें प्री, मेंस और पर्सनैलिटी टेस्ट होगा। इसमें प्री के एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट होगा। इसमें पेपर वन में 200 अंक और पेपर टू में 300 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी। वहीं स्टेज टू में कन्वेंशनल टाईप पेपर आयेगा। मेंस में दो पेपर के लिए तीन तीन घंटे का समय निर्धारित होगा। इसमें तीन- तीन सौ अंकों के सवाल होंगे। वहीं स्टेज थ्री 200 अंकों का होगा।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.