शिक्षा

UPSC Exam Calendar 2025: यूपीएससी ने जारी किया परीक्षा के लिए कैलेंडर, यहां देखें

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से 2025 में होने वाली अलग-अलग भर्ती परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है।

नई दिल्लीApr 26, 2024 / 10:04 am

Shambhavi Shivani

UPSC Exam Calendar 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से 2025 में होने वाली अलग-अलग भर्ती परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस कैलेंडर को आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। 
यूपीएससी के इस कैलेंडर (UPSC Calendar 2024) के अनुसार, परीक्षा का सिलसिला 11 जनवरी 2025 को आरक्षित यूपीएससी आरटी के साथ शुरू हो जाएगा, जिसके बाद संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) और इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 9 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके बाद एनडीए, एनए 1 परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को होगा।

यह भी पढ़ें

रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा पाएं नौकरी 

कब होगी सिविल सेवा परीक्षा  (CSE Exam 2025 Calendar) 

वहीं सिविल सेवा परीक्षा जिसका अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई 2025 को होगा। इसी दिन भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 भी आयोजित की जाएगी। इन दोनों परीक्षा के लिए आयोग आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू कर देगा। वहीं अप्लाई करने की अंतिम तारीख 11 फरवरी 2025 होगी। अगले साल यूपीएससी परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी। 

यह भी पढ़ें

सीबीएसई जल्द जारी करेगा रिजल्ट, इन वेबसाइट से लें अपडेट

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए) परीक्षा (1), 2025 और सीडीएस परीक्षा (1), 2025 के लिए आवेदन प्रोसेस 11 दिसंबर से प्रारम्भ हो जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर रहेगी। इन दोनों ही परीक्षाओं का आयोजन 13 अप्रैल को किया जाएगा। 

ऐसे डाउनलोड करें यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 (UPSC Exam Calendar 2025) 

एग्जाम कैलंडर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं

होमपेज पर ‘UPSC Exam Calendar 2025’ के लिंक पर क्लिक करें.
एक पीडीएफ खुलेगा 

इस फाइल में परीक्षा से जुड़ी जरूरी तारीखें होंगी

आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं

Hindi News / Education News / UPSC Exam Calendar 2025: यूपीएससी ने जारी किया परीक्षा के लिए कैलेंडर, यहां देखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.