scriptUPSEE 2020 : रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 10 मई को होगी परीक्षा | UPSEE 2020 registration process starts at official website | Patrika News

UPSEE 2020 : रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 10 मई को होगी परीक्षा

locationजयपुरPublished: Jan 27, 2020 07:00:30 pm

UPSEE 2020 : उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (Uttar Pradesh State Entrance Examination) (यूपीएसईई 2020) (UPSEE 2020) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च को बंद हो जाएगी। परीक्षा 10 मई, 2020 को आयोजित की जाएगी। यूपीएसईई में आठ पेपर आएंगे और 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।

UPSEE 2020 : उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (Uttar Pradesh State Entrance Examination) (यूपीएसईई 2020) (UPSEE 2020) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च को बंद हो जाएगी। परीक्षा 10 मई, 2020 को आयोजित की जाएगी। यूपीएसईई में आठ पेपर आएंगे और 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें से प्रत्येक 50 प्रश्न physics, chemistry और mathematics से आएंगे। प्रश्न पत्र को हल करने के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा।

आधिकारिक वेबसाइट : upsee.nic.in

प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा और गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा। बीटेक प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा या 10+2 स्तर की परीक्षा या इसके समकक्ष किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण कर रखी हो। उन्होंने अनिवार्य विषयों और एक वैकल्पिक विषय में बिना ग्रेस के कम से कम 45 प्रतिशत अंक (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत) अंक हासिल कर रखेे हों।

UPSEE 2020 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 27 जनवरी (दोपहर 2 बजे) से 15 मार्च, 2020 (रात 11.59 बजे) तक

-आवेदन का ऑनलाइन सुधार प्रक्रिया : 16 मार्च (दोपहर 2 बजे) से 3 अप्रेल, 2020 (रात 11.59 बजे) तक

-एडमिट कार्ड की ऑनलाइन उपलब्धता : 27 अप्रेल (दोपहर 2 बजे) से 10 मई, 2020 (रात 11.59 बजे) तक

-UPSEE 2020 परीक्षा : 10 मई, 2020

यूपीएसईई के तहत करीब 1.5 लाख सीटें उपलब्ध हैं। एकेटीयू (AKTU) से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है। BTech in biotech, agriculture, BArch, BPharm, B.Des., BHMCT, BFAD, BFA, BVoc, MTech, MTech dual degree, MBA, MBA integrated, MCA, MCA integrated, MPharm, MARch आदि सहित विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो